scriptWeather update: कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, मुम्बई रूट पर सबसे ज्यादा परेशानी | Fog halts trains speed | Patrika News

Weather update: कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, मुम्बई रूट पर सबसे ज्यादा परेशानी

locationजबलपुरPublished: Jan 08, 2020 06:53:25 pm

Submitted by:

reetesh pyasi

चार पांच घंटा तक की देरी से चल रहीं ट्रेनें, दिल्ली रूट पर भी यही हाल

Fog

Fog

जबलपुर। कोहरे के कारण बिगड़ी टे्रनों की चाल अब भी नहीं सुधर पा रही है। आलम ये है कि ट्रेनें चार से पांच घंटे तक देरी से चल रही हैं। इससे मुख्य रेलवे स्टेशन समेत मदन महल रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों का जमावड़ा सुबह से देर रात तक लगा रहता है। मुसाफिर खाने से लेकर प्लेटफॉर्म तक में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। वेटिंग रूम में अत्यधिक भीड़ रहती है।
मुसाफिरखाना में चादर बिछाकर बैठना मजबूरी
मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक और छह का मुसाफिर खाना यात्रियों से खचाखच भरा रहता है। यात्री जमीन पर चादर या दरी बिछाकर ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। रीवा निवासी राधेश्याम तिवारी परिवार समेत शहर आए थे। यहां से उन्हें महानगरी एक्सप्रेस से मुम्बई जाना था। वे निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंच गए, लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण उन्हें मुसाफिर खाने में इंतजार करना पड़ा।
वेटिंग रूम भी फुल
द्वितीय श्रेणी शयनयान श्रेणी का वेटिंग रूम हो या फिर एसी वेटिंग रूम। इनमें भी मुश्किल से जगह मिल पा रही है। कुर्सियां कम पड़ रही हैं, यात्री अपने बैगों पर बैठे नजर आ रहे हैं।
दिल्ली से आने वाली ट्रेनें
12191 श्रीधाम एक्स- 2.15 घंटे
12190 महाकौशल एक्सप्रेस 4.00 घंटे

दिल्ली जाने वाली ट्रेनें
12192 श्रीधाम एक्सप्रेस- 01 घंटा
22181 हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट- 01 घंटा

मुम्बई से आने वाली ट्रेनें
11093 महानगरी- 45 मिनट
12188 गरीबरथ- 45 मिनट
12322 हावड़ा मेल- 01 घंटा
15017 काशी एक्सप्रेस- 01 घंटा
11055 गोदान एक्सप्रेस- 01 घंटा
मुम्बई जाने वाली ट्रेनें
12361 मुम्बई सीएसटी 05 घंटे
12187 गरीबरथ- 01 घंटा
11094 महानगरी – 02 घंटा
13201 जनता एक्स- 01.20 घंटा
11056 गोदान एक्स.- 01 घंटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो