bell-icon-header
जबलपुर

कोरोना से लडऩे में अपनाएं ये देसी उपाय, आयुष विभाग खुद कर रहा लोगों को जागरुक

कोरोना से लडऩे में अपनाएं ये देसी उपाय, आयुष विभाग खुद कर रहा लोगों को जागरुक
 

जबलपुरApr 28, 2021 / 01:20 pm

Lalit kostha

Follow this home remedies to fight against Corona

जबलपुर। आयुष पद्धति अपनाकर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए आयुष विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जीवन अमृत योजना के तहत काढ़े का वितरण किया जा रहा है। अभी करीब 60 हजार पैकेट इतने ही परिवारों को बांटे गए।

आयुष पद्धति अपनाकर बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता
जीवन अमृत योजना के तहत बांटे जा रहे काढ़े के पैकेट
रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आयुर्वेदिक चिकित्सा अनुसार एक चुटकी हल्दी और नमक के साथ गर्म पानी से गरारे किये जाने चाहिए। प्रतिमर्स नस्य-नाक के प्रत्येक नथुने में प्रतिदिन सुबह अणु/तिल तेल की 2-2 बूंद डाली जा सकती है। अश्वगंधा चूर्ण के एक से तीन ग्राम चूर्ण को लगातार 15 दिन तक गर्म पानी के साथ लिया जा सकता है। सशंमनी वटी/गुड़ुची/ गिलोय घनवटी 500 मिली ग्राम दिन में दो बार ले सकते हैं।

 

त्रिकुट पावडर में मिलाएं तुलसी
इसी प्रकार त्रिकटु पाउडर एक ग्राम, तुलसी की 3 से 5 पत्तियां एक गिलास पानी में उबालकर पीने से रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। तुलसी की पत्तियां, दालचीनी, शुंडी और कालीमिर्च का काढ़ा भी उपयोगी है। इसी प्रकार होम्योपैथी में आर्सेनिकम एल्बम-30 को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ रोग निरोधी दवा के रूप में अपनाया जा सकता है। इसकी एक डोज खाली पेट 3 दिन उपयोग की जा सकती है।

यूनानी चिकित्सा भी उपयोगी
यूनानी पद्धति से भी रोक प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा किया जा सकता है। आयुष विभाग के अनुसार शरबत उन्नाब 10-20 मिली ग्राम दिन में 2 बार, तिर्याक नज़ला 5 ग्राम दिन में 2 बार लिया जा सकता है। नथुने में रोगन बनाफ शा एक से दो बूंद डाला जा सकता है। अर्क अजीब 4-8 बूंदें ताजे पानी में दिन में 4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहिदाना 3 ग्राम, उन्नाब 7 दाना, सपिस्तान 7 दाना, दालचीनी 3 ग्राम, बनफ सा 5 ग्राम, बर्ज-ए-गोजाबान 7 ग्राम औषधि का जोशांदा काढ़ा एक लीटर पानी में डालकर उबालें और आधा रह जाने पर छानकर बार-.बार सिप लेकर पीने से भी फ ायदा होता है।

Hindi News / Jabalpur / कोरोना से लडऩे में अपनाएं ये देसी उपाय, आयुष विभाग खुद कर रहा लोगों को जागरुक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.