script

फोनी ने बढ़ाई यहां भी बढ़ाई मुसीबत, ट्रेनों में नही पैर रखने तक की जगह

locationजबलपुरPublished: May 04, 2019 07:31:24 pm

Submitted by:

virendra rajak

झेलनी पड़ रही मुसीबतें

No trains in place, no special trains to be run

No trains in place, no special trains to be run

जबलपुर . दक्षिण पश्चिम में आए फनी तूफान ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं। कारण है दक्षिण पश्चिम की ओर जाने और जाने वाली कई ट्रेनों के रद्द होने का। इनके रद्द होने के कारण अन्य ट्रेनों में भीढ़ बढ़ गई है। वहीं एक बार फिर गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। दक्षिण भारत और उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों समेत कई प्रमुख शहरों में जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा बढ़ गया है। पैसेंजर ट्रेनों में तो पैर रखने तक की जगह नहीं है। जबलपुर से शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेनों समेत अन्य ट्रेनें फुल हो गई हैं।
जबलपुर से इलाहाबाद आने-जाने के लिए २५ से अधिक ट्रेनें हैं। इनमें से १८ से २० ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। वहीं दक्षिण भारत से जबलपुर आने वाली ट्रेनें भी निर्धारित समय से लेट आ रही हैं।
जबलपुर से ट्रेनों की स्थिति
प्रतिदिन शुरू होने वाली ट्रेन – 16
प्रतिदिन गुजरने वाली ट्रेन – 120
………………………
यहां की टे्रनों में अधिक वेटिंग
उत्तर भारत, दिल्ली, मुम्बई, गोवा, दक्षिण भारत
फैनी के कारण भी परेशानी
दक्षिण पश्चिम में आए फैनी तूफान के कारण उस ओर से आने और जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस कारण अन्य ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है।
75 से कम किसी में नहीं
रेल अधिकारियों की माने तो किसी भी ट्रेन में स्लीपर की सीटों में कम से कम 75 वेटिंग हैं। वहीं कुछ ट्रेनों में यह आंकड़ा 50 के पार है। एसी वन में 15 से 20, एसी टू में 20 से 60 व एसी थ्री में वेटिंग का आंकड़ा 70 के लगभग है।
स्पेशल ट्रेनें जो हैं फुल
जबलपुर-सिकंदराबाद-जबलपुर
जबलपुर-अटारी-जबलपुर
जबलपुर बांद्रा टर्मिनल जबलपुर
जबलपुर-पुणे-जबलपुर
जबलपुर-तिरुनेलवेली-जबलपुर
जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर
इन ट्रेनों में लम्बी वेटिंग
– दयोदय एक्सप्रेस
– मुम्बई गरीबरथ
– चित्रकूट एक्सप्रेस
– जबलपुर मुम्बई स्पेशल
– अमरावती एक्सप्रेस
– जबलपुर पुणे स्पेशल
– सोमनाथ एक्सप्रेस
– गोंडवाना एक्सप्रेस
– जबलपुर एलटीटी

ट्रेंडिंग वीडियो