scriptसफलता के लिए ईमानदारी के साथ पुरषार्थ जरूरी:कुलपति प्रो.मिश्र | For success, effort with honesty is necessary: VC Prof. Mishra | Patrika News

सफलता के लिए ईमानदारी के साथ पुरषार्थ जरूरी:कुलपति प्रो.मिश्र

locationजबलपुरPublished: Sep 26, 2021 10:42:30 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

रादुविवि में डीइटी तैयारी पर पहली बार हुई वर्कशॉप, 10 विशेषज्ञ एवं 500 से अधिक छात्र ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जुडे, रविवार की देर शाम चला कार्यक्रम

For success, effort with honesty is necessary: VC Prof. Mishra

For success, effort with honesty is necessary: VC Prof. Mishra

जबलपुर।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कॅरियर गाइडेन्स कॉउंसलिंग ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला, हाउ टू प्रिपेयर डॉक्टोरल इंट्रेस टेस्ट-2021 का आयोजन किया गया। किसी विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार इस तरह का प्रयास किया गया था। रविवार की शाम को वचुर्अल प्लेटफार्म के रूप में एक साथ 10 संकायाध्यक्षों के साथ ही आवेदन करने वाले 500 छात्र भी शामिल हुए। कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्र की अध्यक्षता मे आयोजित हुई इस वर्कशॉप को संबोधित करते हुए कहा कि स्किल एंटरप्रेन्योर एवं सही आचार से ही संपूर्ण जीवन का विकास हो सकता है। विद्यार्थी कोई भी हो यदि वह ईमानदारी के साथ पुरुषार्थ करे तो सफलता अवश्यक मिल सकती है। कुलपति प्रो. मिश्र ने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य, सुरक्षित और शिक्षित रहें, तभी हम पढ़ाई भी अच्छी तरह कर सकेंगे। अनुसंधान ही एेसा माध्यम है जो कि भारत को विश्वगुरु बना सकता है।
कार्यक्रम में समन्वयक प्रो.सुरेन्द्र सिंह ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन शोध छात्रों के हित में अभिनव पहल है। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. राजेश्वरी राणा ने कहा कि डीइटी परीक्षा में आने वाली समस्याओं से छात्र छात्राओं जागरूक कर सही समाधान एवं मार्गदर्शन करना ही इस कार्यशाला का उद्देश्य है। कुलसचिव प्रो. ब्रजेश सिंह द्वारा इस तरह के अभिनव कार्यक्रम की सराहना की। प्रो.बृजलता दुबे, होम साइंस कॉलेज, डॉ जे के मैत्रा, मैथ्स विभाग रादुविवि से प्रमुख रूप से तकनीकी सत्र में सभी संकाध्यक्षो ने अपने अपने संकाय की सभी जिज्ञासाओं हेतु सम्यक समाधान हेतु सभी छात्रों को अपने ज्ञान का लाभ सभी प्रतिभागियों की दिया।

ऑर्डिनेंस को सरलता पूर्वक समझाया
विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. राकेश बाजपेई ने बीमार होते हुए भी ऑर्डिनेंस 11 को सरलता पूर्वक समझाया जो कि शोध हेतु गाइडलाइंस का पालन प्रदान करता है। इस दौरान संकायाध्यक्ष प्रो. धीरेंद्र पाठक, प्रो.राम शंकर, प्रो.अमित गुप्ता, प्रो.अधिकेश राय, प्रो. एसएस पांडेय, प्रो.अलका नायक आदि उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मीनल दुबे एवं अभार डॉ.अजय मिश्रा ने किया। डॉ. मिश्रा ने बताया कि इस कार्यशाला में अभी तक लगभग 550 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया। इस दौरान डॉ.इंदु ठाकुर, डॉ तरुण राठौड़, डा. एसपी त्रिपाठी, डॉ आशा रानी, डॉ राजुल अग्रवाल, रितेश चौरसिया, डॉ दिव्या सिंह आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो