scriptयहां मुर्दे भी जमीनों की कर देते हैं रजिस्ट्री! | fraud and cheating:jabalpur news, exposed the land fraud | Patrika News

यहां मुर्दे भी जमीनों की कर देते हैं रजिस्ट्री!

locationजबलपुरPublished: Sep 07, 2019 11:44:12 pm

Submitted by:

santosh singh

fraud and cheating:फर्जीवाड़ा व ठगी का ये तरीका सुनकर हैरान रह जाएंगे, अधिवक्ता की 2.27 एकड़ जमीन का फर्जीवाड़ा, बैंक अधिकारी बनकर ठगी, जेवर चमकाने का झांसा देकर चेन ले उड़े

Bank Fraud : ढाई महीने में 4 राज्यों की खाक छानकर हाथ आए 21 लाख के जालसाज

Bank Fraud : ढाई महीने में 4 राज्यों की खाक छानकर हाथ आए 21 लाख के जालसाज

जबलपुर। पढकऱ विश्वास नहीं होगा। लेकिन जबलपुर में मुर्दे भी जमीनों की रजिस्ट्री (registers land) करने आते हैं। ताज्जुब होगा, पर ये सच है। 17 वर्ष पहले मर चुके एक बुजुर्ग की 2.27 एकड़ जमीन जालसाजों ने दूसरे को रजिस्ट्री (registers) कर दी। जब पोल खुला तो खेल में काले कोट सहित अन्य के चेहरे बेनकाब हुए। वहीं रांझी में एक युवक को बैंक मैनेजर बनकर जालसाज ने ठग लिया। जबकि गोराबाजार में महिलाएं जेवर चमकाने पहुंचे जालसाजों के झांसे में फंस कर लुट गईं। फर्जीवाड़ा व ठगी (fraud and cheating) का ये नायाब तरीका सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे-
अधिवक्ताओं ने रची थी land fraud की साजिश
ओमती टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक के पिता रामेंद्र प्रसाद नायक के नाम पर परसवाड़ा में 2.27 एकड़ भूमि है। जमीन की फर्जी बही तैयार कर रामेंद्र प्रसाद ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। रामेंद्र का 88 वर्ष की उम्र में 2002 में निधन हो गया था। बरेला जमुनिया निवासी नितिन कुमार दुबे, पाटन ओरछा निवासी प्रयाग रार्ज उर्फ अमन उर्फ कन्हैया दुबे द्वारा तीन अधिवक्ता आरएस वर्मा, शैलेंद्र जैन व मुकेश चौरसिया के साथ मिलकर जमीन फर्जीवाड़े की साजिश रची। पांचों ने केवट मोहल्ला गढ़ा निवासी रमेंद्र प्रसाद को रामेंद्र प्रसाद नायक बनाकर जमीन का अनुबंध अपने नाम करवा लिया। पुलिस ने नितिन दुबे व प्रयोग को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीनों अविधवक्ता सहित रमेंद्र प्रसाद की तलाश जारी है।
बैंक मैनेजर बनकर खाते से 28 हजार निकाले
बैंक मैनेजर बनकर जालसाज ने एक युवक को बताया कि उसका एटीएम कार्ड बंद हो गया है। चालू कराने के लिए ओटीपी नम्बर पूछा और उसके बाद उसके खाते से दो बार में 28 हजार रुपए निकल गए। रांझी पुलिस के अनुसार वीएफजे रोड रामनगर निवासी शेखर कुमार ने बताया कि उसके मोबाइल पर 12 जून 2019 को दोपहर में कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई बैंक रांझी का मैनेजर बताया। कहा कि उसका एटीएम कार्ड बंद हो गया है। चालू करने के लिए मोबाइल पर ओटीपी नम्बर भेज रहा हूं। शेखर कुमार ने जैसे ही जालसाज को ओटीपी नम्बर बताया, उसके खाते से दो बार में 28 हजार रुपए निकल गए। तब से शिकायत करने के लिए भटक रहा था।
गहने चमकाने का झांसा देकर चेन ले उड़े
गोराबाजार थानांतर्गत कजरवारा में शनिवार को दो जालसाजों ने बर्तन-गहने चमकाने का झांसा देकर एक महिला का चेन ले उड़े। पुलिस के अनुसार कजरवारा निवासी जयलक्ष्मी मलिक घर पर थी। दोपहर में दो युवक पहुंचे और पुराने पीतल के बर्तन चमकाने के लिए कहा। जयलक्ष्मी ने घर के पुराने लोटे व गिलास दिए। उसकी पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने पायल दिए तो दोनों ने चमका कर दे दिया। फिर जयलक्ष्मी ने भी पायल साफ कराया। इसके बाद उसने चेन दिया। दोनों ने पानी में चेन डालकर जयलक्ष्मी को गरम करने के लिए कहा। इसके बाद दोनों निकल गए। पानी गरम करने के बाद जयलक्ष्मी ने देखा तो चेन गायब था। इसके बाद वह थाने शिकायत लेकर पहुंची थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो