scriptFraud:सेना के रिटायर्ड जवान से 95 हजार की ठगी | Fraud of 95 thousand from retired army personnel | Patrika News

Fraud:सेना के रिटायर्ड जवान से 95 हजार की ठगी

locationजबलपुरPublished: May 26, 2020 11:56:52 pm

Submitted by:

santosh singh

-बैंक कर्मी बनकर जालसाज ने खाते से निकाली रकम, 90 हजार स्टेट सायबर सेल ने कराया होल्ड

fraud-awareness

Fraud Awareness

जबलपुर। सेना के रिटायर्ड जवान को जालसाज ने बैंक कर्मी बनकर 95 हजार रुपए की चपत लगा दी। ठगी क्रेडिट कार्ड से की गई थी। बैंक से कार्ड ब्लॉक होने का मैसेज आने पर पीडि़त को इसकी जानकारी हुई। पीडि़त ने तत्काल इसकी शिकायत स्टेट सायबर सेल के वाट्सअप नम्बर पर किया। इसमें 90 हजार रुपए सायबर सेल होल्ड कराने में सफल रही। पांच हजार रुपए आरोपी निकाल चुका था।
बैंक अधिकारी बनकर बात की-
स्टेट सायबर सेल के एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि साहू का बगीचा रानी अवंतीबाई वार्ड नरसिंहपुर निवासी रेवक सिंह सेना का रिटायर्ड जवान है। 22 मई की दोपहर 1.33 बजे उनके मोबाइल पर 7056869447 से कॉल आया। रिसीव करने पर उधर से बताया गया कि वह एसबीआई बॉम्बे से बोल रहा है। बताया कि क्रेडिट कार्ड बंद होने वाला है। उसे ठीक करना पड़ेगा। इसके बाद उसने क्रेडिट कार्ड में लिखे 16 अंक और सीवीवी नम्बर पूछा।
ओटीपी मैसेज पूछकर 95 हजार रुपए निकाल लिए-
इसके बाद मोबाइल पर आए तीन बार का ओटीपी पूछकर उसके खाते से 80 हजार, और 4999 रुपए कर तीन बार में कुल 95 हजार रुपए निकाल लिए। एसबीआई की तरफ से के्रडिट कार्ड ब्लॉक होने का मैसेज आया। जिसमें 95 हजार रुपए उपयोग किए जाने की जानकारी भी थी। रेवक सिंह ने तत्काल इसकी शिकायत स्टेट सायबर सेल के वाट्सअप नम्बर पर किया। पांच हजार रुपए आरोपी निकाल चुका था। 90 हजार रुपए स्टेट सायबर सेल ने होल्ड करा दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो