जबलपुर

कहीं और खर्च कर दी मुफ्त गैस सिलेंडर की राशि

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, 33 फीसदी ने कराई बुकिंग
 
 

जबलपुरApr 28, 2020 / 12:12 pm

gyani rajak

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत तीन महीने तक मुफ्त गैस सिलेंडर लेने में भी हितग्राही पीछे हैं

जबलपुर@ज्ञानी रजक.प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत तीन महीने तक मुफ्त गैस सिलेंडर लेने में भी हितग्राही पीछे हैं। जिले में अभी तक करीब 33 फीसदी हितग्राहियों ने इसका लाभ लिया है। 66 फीसदी ने सिलेंडर की बुकिंग भी नहीं कराई। जबकि, इन हितग्राहियों के बैंक खातों में सरकार ने अप्रैल के लिए एक सिलेंडर की राशि (753 रुपए) डाल दी है।

1 लाख 60 हजार ग्राहक

जिले में योजना के तहत तीनों पेट्रोलियम कम्पनियों के 1 लाख 60 हजार ग्राहक हैं। उसमें करीब 50 हजार ने बुकिंग कराई तो लगभग 45 हजार ने डिलेवरी ली। माना जा रहा है कि 30 अप्रैल तक स्थिति में सुधार हो सकता है। कोरोना वायरस के संकट के कारण गरीब वर्ग को उज्ज्वला योजना के तहत अप्रैल, मई और जून में तक तीन सिलेंडर मुफ्त देने की योजना बनाई है। जानकार इसका कारण बैंकों तक आसानी से नहीं पहुंच पाना और पैसों की कमी के कारण अन्य मद में यह राशि खर्च करना मान रहे हैं।

फैक्ट फाइल
-जिले में 1.60 लाख उज्ज्वला योजना के ग्राहक।

-तीन पेट्रोलियम कम्पनियां कर रहीं संचालन।
-38 से अधिक डीलर्स के माध्यम से वितरण।

-66 फीसदी हितग्राहियों ने नहीं लिया योजना का लाभ।
-12 करोड़ से ज्यादा राशि आई बैंक खातों में।

पेट्रोलियम कम्पनियां लगा रहीं जोर
बेहद कम बुकिंग एवं डिलेवरी होने से तीनों प्रमुख सरकारी पेट्रोलियम कम्पनियां 30 अप्रैल तक बुकिंग के लिए जोर लगा रही हैं। क्योंकि इस योजना की खासियत यह है कि यदि पहले सिलेंडर की बुकिंग और डिलेवरी नहीं कराई तो दूसरे माह की किस्त नहीं आएगी।

जिले में पेट्रोलियम कम्पनी और स्थिति

कम्पनी- ग्राहक- बुकिंग- डिलेवरी
बीपीसीएल 73,725- 21,940- 21,060

आइओसीएल 47,455- 14,800- 12,090
एचपीसीएल 38,959- 13,225- 11,900

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत तीन माह तक मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। अप्रैल की बुकिंग के लिए कम समय बचा है। यदि ग्राहक इस माह की बुकिंग नहीं करवाते तो उन्हें अगले महीने इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
नेमेश देखमुख, जिला नोडल अधिकारी, उज्ज्वला योजना

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.