जबलपुर

गणेश विसर्जन लाइव वीडियो: धूमधाम से हो रही विघ्नहर्ता की विदाई

घरों और विसर्जन कुंडों में लोग कर रहे गणेश विसर्जन, दे रहे नदी तालाबों के संरक्षण का संदेश

जबलपुरSep 19, 2021 / 04:54 pm

Lalit kostha

ganesh visarjan 2021 live

जबलपुर। प्रथम पूज्य भगवान गणेश के दस दिवसीय गणेशोत्सव का आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर समापन हो रहा है। पूरे शहर की गलियां जय गणेश के जयकारों से गूंज रही हैं। कोई भगवान को गमलों में विसर्जित कर रहा है तो किसी ने ड्रम, टब में पानी भर कर गणेश जी के विसर्जन की तैयारी कर रखी है। वहीं कुछ लोगों ने विसर्जन कुंड बनाकर गणेश जी को विसर्जित करने की व्यवस्था की है।
उल्लेखनीय है कि पत्रिका द्वारा पिछले एक दशक से विसर्जन कुंड और घरों में गणेश विसर्जन करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप शहरवासी अब जागरुक हो गए हैं और अधिकतर लोगों ने नर्मदा समेत तालाबों में विसर्जन नहीं करते हैं, बल्कि घरों में वैकल्पिक व्यवस्था कर गणेश भगवान को विदाई देने लगे हैं।

स्टार पार्क सोसाइटी में विसर्जन कुंड बनाकर सोसाइटी में रखे गए सभी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया, विसर्जन के दौरान पर्यावरण – प्रकृति का पूरा ख्याल रखा गया और विसर्जित गणेश जी की मिट्टी शेष बचेगी उसे बगीचे में उपयोग लाया जाएगा । गणेश विसर्जन में डॉक्टर शैलेंद्र राजपूत, मुकेश खम्परिया, एडवोकेट मनोज शिवहरे, कमल बलेचा, डॉक्टर मृगेंद्र सिंह यादव ,कपिल जैन, राहुल जैन, अंशु जैन जैन, डॉक्टर जयसवाल नितिन जाधव आदि ने विसर्जन में सहयोग किया

Home / Jabalpur / गणेश विसर्जन लाइव वीडियो: धूमधाम से हो रही विघ्नहर्ता की विदाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.