scriptgangster vijay yadav encounter गैंगस्टर के एनकाउंटर के बाद अब इन बदमाशों की बारी, पुलिस की ये तैयारी | gangster vijay yadav encounter, police ready to more criminals | Patrika News

gangster vijay yadav encounter गैंगस्टर के एनकाउंटर के बाद अब इन बदमाशों की बारी, पुलिस की ये तैयारी

locationजबलपुरPublished: Aug 22, 2019 01:03:44 pm

Submitted by:

Lalit kostha

– 11 और बदमाशों पर ईनाम, एनकाउंटर के बाद दहशत- जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कवायद- गैंगस्टर की मौत के बाद अंडर ग्राउंड हुए कई अपराधी

encounter

encounter

जबलपुर। गैंगस्टर विजय यादव और शूटर समीर खान के एनकाउंटर के बाद जिले में अलग-अलग मामले में फरार बदमाशों पतासाजी तेज हो गई है। पुलिस ने लंबे समय से फरार 11 और अपराधियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया है। इसके साथ ही बीते कुछ दिनों के अंदर इनामी बदमाशों की संख्या बढकऱ करीब दौ सौ हो गई है। पुलिस की सख्ती और गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए जाने और पड़ोसी जिले में एनकाउंटर की घटना के बाद दूसरे बदमाशों में दहशत है। शहर में छोटी-बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों ने ठिकाना बदल लिया है। वहीं पुलिस की जांच से घबराए कई बदमाश अंडरग्राउंड हो गए है।

gangster vijay yadav jabalpur death video in police encounter

 

ढाई से पांच हजार रुपए का ईनाम-

पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बुधवार को गोरखपुर और हनुमानताल थाने में दर्ज छह प्रकरणों में लंबे समय से फरार 11 आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया है। इसमें कई अपराधी करीब एक साल से पुलिस की गिरफ्त से दूर है। एसपी ने अपराधियों की सूचना देने और गिरफ्तारी में सहयोग करने और गिरफ्तारी पर ढाई हजार से लेकर पांच रुपए तक का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

इन पर हुआ ईनाम घोषित-

गोरखपुर थाना:

– आकाश मिश्रा(54), दमोह जिला के उमरी थाना क्षेत्र का निवासी।
– राजेश सोनी(45), दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र में नया बाजार निवासी।
– मोनू उर्फ बंदर बर्मन(25), गोरखपुर क्षेत्र में ककरैया तलैया निवासी।
– वंदना शर्मा(42), राम मंदिर के पास हाथीताल निवासी।
– तनवीर(23), उप्र बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में आलम हजरत मस्जिद के पीछे सेन नगर निवासी।
– आजिम अहमद( 25), उप्र बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में आलम हजरत मस्जिद के पीछे सेन नगर निवासी।
– अर्जुन सरदार ओठी(40), शिवपुरी के कोलाराम थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा के पास निवासी।

हनुमानताल थाना:
– मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू(18), मोहरिया आजाद नगर निवासी
– नस्सू उर्फ नसरुद्दीन खान(20), पनागर थाना क्षेत्र का उर्दुआ निवासी
– जैकी मराठा(20), हनुमानताल थाना क्षेत्र में दुर्गा चौक निवासी
– शेखर मराठा(85), हनुमानताल थाना क्षेत्र में दुर्गा चौक निवासी

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो