जबलपुर

Gangster Vijay Yadav Death – कांग्रेस नेता राजू मिश्रा का हत्यारा गैंगस्टर विजय यादव पुलिस एनकाउंटर मे ढेर, एक साथी भी मारा गया – देखें वीडियो

कांग्रेस नेता राजू मिश्रा की हत्या के मामले में फरारलूट, अवैध वसूली, समेत दर्जनों गंभीर अपराधों में था फरारनरसिंहपुर पुलिस ने किया एनकाउंटर, दो पुलिस कर्मी भी हुए घायल
विजय यादव पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 30 से अधिक अपराध दर्ज

जबलपुरAug 19, 2019 / 12:48 pm

Lalit kostha

encounter

जबलपुर। कांग्रेस नेता राजू मिश्रा के हाईप्रोफाइल हत्या कांड में फरार चल रहा गैंगस्टर विजय यादव देर रात पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। राजू मिश्रा और कक्कू पंजाबी की हत्या के बाद से ही विजय यादव फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर ईनाम भी घोषित कर रखा था। विजय यादव के मारे जाने की पुष्टि नरसिंहपुर पुलिस ने की है। वहीं एनकाउंटर में दो पुलिस कर्मियों समेत एक वरिष्ठ अधिकारी भी घायल बताया जा रहा है। पुलिस एनकाउंटर मेंं विजय यादव के साथ ही दो अन्य को भी गोली मारी। तीनों की मौत हो चुकी है, तथा उनके शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पूरी जानकारी के लिए ये खबर पढ़ें – कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और गैंगस्टर को मारने इसने रचा था षडय़ंत्र

नरसिंहपुर में जबलपुर के दो फरार इनामी अपराधियों को पुलिस ने मारा गोली लगने से अपराधियों के साथ रहे एक अज्ञात व्यक्ति के मुठभेड़ के दौरान भागने की खबर है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 14 से फरार चल रहे इनामी अपराधी विजय यादव और समीर खान को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मारने का दावा किया है। पुलिस ने जो कहानी बताई है उसके मुताबिक दोनों अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की और पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों अपराधी मारे गए।
जबकि सूत्रों के मुताबिक दोनों अपराधियों को पुलिस पिछले 2 दिन से अपनी गिरफ्त में लिए हुए थी और आज सुबह उनकी मुठभेड़ में मौत दिखा दी गई है। घटना NH 12 थाना सुआतला के अंतर्गत कुमरोडा गांव के पास की बताई गई है। इसमें पुलिस का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मीडिया से बात नहीं कर रहा है। कथित मुठभेड़ के दौरान मौके से भाग गए तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और एडिशनल एसपी राजेश तिवारी को भी चोटें आई हैं बहरहाल पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर हैं और मौके पर साक्ष्य पंचनामा आदि की कार्यवाही कर रहे हैं जबकि मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों के शव पोस्टमार्टम गृह में रखे गए हैं। अस्पताल में पुलिस बल तैनात है।

पूरी जानकारी के लिए ये खबर पढ़ें – कांग्रेस नेता राजू मिश्रा हत्याकांड को अंजाम देने वाली गैंग का मास्टर माइंड गिरफ्तार

encounter

8 मई 2019 को आईजी ने विजय यादव की गिरफ्तारी पर ₹30000 का इनाम घोषित किया था । वही समीर पर भी इनाम घोषित है। 4 जनवरी 2017 को कोतवाली के बलदेव बाग परिजात बिल्डिंग के पास कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और गैंगस्टर कक्कू पंजाबी की गोली मारकर की गई। हत्या में मामले में वह फरार चल रहा था। इसके अलावा 2014 में गोरखपुर में दर्ज हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के प्रकरण में भी वह फरार चल रहा था। विजय यादव पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 30 से अधिक अपराध दर्ज हैं 36 वर्षीय विजय यादव विजय नगर यादव कॉलोनी थाना लार्डगंज के अंतर्गत रहने वाला था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.