जबलपुर

Gardening Care : महकती बगिया में बीतेंगे गर्मी की शाम के सुकून भरे पल

समर सीजन ने दस्तक दे दी है। प्रकृति प्रेमियों ने घरों की बगिया में मौसम के अनुसार पौधे लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।

जबलपुरMar 18, 2020 / 05:48 pm

praveen chaturvedi

plants of summer season in home garden

जबलपुर। समर सीजन की दस्तक धीरे-धीरे हो रही है। ऐसे में लोगों ने अलग-अलग तैयारियां शुरू कर दी हैं। गार्डनिंग को लेकर भी प्रिपरेशन हो रही है। गर्मियों के समय में सभी चाहते हैं कि उनके घर की बगिया हमेशा महकती और सजी हुई रहे। इसके लिए वे अभी से गार्डनिंग केयर कर रहे हैं।

समर प्लांट्स का उपयोग
गार्डन को सजाने के लिए समर प्लांट्स का सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। यही वजह है कि समर प्लांट्स की खरीदारी बढ़ गई है। लोग ऑफिस टाइम और पिटुनिया जैसे प्लांट्स खरीद रहे हैं, ताकि सीजन में यह प्लांट्स बगिया को खूबसूरत बना सकें।

शेड्स की कर रहे व्यवस्था
गर्मी में पौधों को सबसे ज्यादा नुकसान धूप से होता है। इसलिए धूप से पौधों को बचाने के लिए ग्रीन शेड्स का अरेंजमेंट किया जा रहा है। इसके साथ ही अधिक नाजुक पौधों के लिए अलग जगहों को तैयार किया जा रहा है, ताकि उन्हेंं कुछ ही समय तक धूप मिल सके।

खुशबूदार फूलों की किस्में
लोगों का कहना है कि हर किसी को बगिया में ऐसे ही प्लांट्स और ऐसे फ्लावर्स वाले प्लांट्स चाहिए जो शाम के वक्त गार्डन में बैठते ही खुशबूदार माहौल बनाएं। ऐसे में कुछ ऐसे ही खुशबूदार पौधों का चयन भी किया जा रहा है, जो गार्डन मेंं शाम को गुड फील दें।

Home / Jabalpur / Gardening Care : महकती बगिया में बीतेंगे गर्मी की शाम के सुकून भरे पल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.