scriptGirl students made to dance obscenely in class, arrested | छात्राओं से कक्षा में कराया अश्लील डांस, गिरफ्तार | Patrika News

छात्राओं से कक्षा में कराया अश्लील डांस, गिरफ्तार

locationजबलपुरPublished: Mar 18, 2023 09:53:32 pm

- शिक्षक का घिनौना कृत्य
- छात्राएं परिजनों के साथ थाने पहुंची

bad_work_by_teacher.png

जबलपुर। शहर के एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक का घिनौना कृत्य शनिवार को तब सामने आया, जब छात्राएं परिजनों के साथ थाने पहुंची। पुलिस को दी शिकायत में बताया, शिक्षक ने यूनिफॉर्म (ट्यूनिक) उतरवाकर कक्षा में अश्लील डांस कराया। किसी को बताने पर पिटाई करने की धमकी दी। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया, स्कूल में आरोपी शिक्षक सहित एक अन्य शिक्षक पदस्थ है। 11 फरवरी को एक शिक्षक अवकाश पर था। आरोपी शिक्षक 5वीं कक्षा में पहुंचा। उसने छात्रों को बाहर कर दरवाजा बंद कर छात्राओं को बुलाया। उनकी यूनिफॉर्म उतरवाई और डांस करने कहा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.