scriptPrivacy concerns : सोशल मीडिया पर डाटा पर्सनल करने से बचना ही बुद्धिमानी | Girls Avoid doing Data Personal on Social Media | Patrika News

Privacy concerns : सोशल मीडिया पर डाटा पर्सनल करने से बचना ही बुद्धिमानी

locationजबलपुरPublished: Jul 14, 2019 01:00:11 pm

Submitted by:

tarunendra chauhan

सोशल मीडिया के फेसबुक पर सबसे ज्यादा है फेक एकाउंट्स, विगत दिनों हुई घटनाओं से सिटी गर्ल्स हो जाएं सतर्क
 

social networking service, facebook data Privacy, Crime through Social Media, Social Media love

social networking service, facebook data Privacy, Crime through Social Media, Social Media love

जबलपुर. सोशल मीडिया दायरा, जितना दिनों-दिन बढ़ रहा है, उतनी ही इससे जुड़ी वारदातें भी बढ़ती जा रही है। हाल ही हुई नाबालिग के साथ घटना सोशल मीडिया के कारण ही हुई है। लडक़ों द्वारा लड़कियों से फेक आइडी के जरिए चैटिंग करके उनके साथ इस तरह का काम किया जाता था। इसका सीधा कारण लड़कियों का सोशल अकाउंट को जहां अधिक पर्सनल बनाना था और साथ ही सेफ्टी टूल्स में ही कौताही बरतना था। इस घटना का उदाहरण लेते हुए यह जरूरी है कि सोशल मीडिया पर पर्सनल चीजों की शेयरिंग पर अब ब्रेक लगाया जाए।

प्रोटेक्ट गार्ड से करें सिक्योर
साइबर एक्सपर्ट मनीष पाण्डे का कहना है कि फेसबुक पर इन दिनों सबसे ज्यादा फेक एकाउंट्स शामिल हैं। लोग महज चैटिंग के उद्देश्य से इस तरह की आइडीज को बनाते हैं और फिर तरह-तरह की वारदातों को भी अंजाम देते हैं। शहर में विगत दिन हुई घटना भी फेसबुक से ही जुड़ी हुई है। इसके लिए जरूरी है कि महिलाएं अपनी फोटोज में प्रोटेक्ट गार्ड टूल से सिक्योर करें, ताकि कोई फोटोज को न ही डाउनलोड कर सकें और न ही इसका स्क्रीन शॉट ले सके।

यूजर्स प्रोफाइल
यूजर्स की प्रोफाइल फोटोज और उसकी पिछली फोटोज को देखना चाहिए। यदि कोई फोटो लगा है कि उसे गूगल इमेज सर्च में जाकर देखें, जिसका यह फोटोज होगा उसकी ओरिजनल लोकेशन शो करेगा।

अबाउट सर्च
फेक आइडीज वाले अबाउट में ज्यादा कुछ मेंशन नहीं करते, लेकिन रियल आइडी में बेसिक इन्फो, वर्क इन्फो, एजुकेश, फैमिली और दूसरी डिटेल्स शामिल रहती हैं।

एक्टिविटीज
पेज एक्टिविटी में जाकर यह देख सकते हैं कि यूजर्स ने कौन से पेज और कौन सा ग्रुप लाइक किया है, क्योंकि फेक आइडी सिर्फ चैटिंग करते हैं और एक्टिविटी में कुछ नहीं करते।

टाइमलाइन
ज्यादातर फेक आइडीज की टाइम लाइन पर कुछ पोस्ट नहीं होता, क्योंकि इनकी आइडी ही सिर्फ चैटिंग के लिए बनाई जाती है। ऐसे में यह टाइमलाइन पर ध्यान नहीं देते।

बर्थडे
फेक आइडी के यूजर्स अपना बर्थडे और वर्क प्लेस कुछ अलग ही ढंग में दर्ज करते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो