scriptgold rate: सस्ता हुआ सोना चांदी, बढ़ गया सराफा कारोबार, ग्राहकों की लगी भीड़ | gold and silver rate cheaper today, gold jewellery rate | Patrika News

gold rate: सस्ता हुआ सोना चांदी, बढ़ गया सराफा कारोबार, ग्राहकों की लगी भीड़

locationजबलपुरPublished: Sep 23, 2021 11:57:19 am

Submitted by:

Lalit kostha

सस्ता हुआ सोना चांदी, बढ़ गया सराफा कारोबार, ग्राहकों की लगी भीड़
 

Gold Price Heavy Fall in Price Know Today Rate

Gold Price Heavy Fall in Price Know Today Rate

जबलपुर। एक माह पहले जिस कीमत पर सोना और चांदी के आभूषण बिक रहे थे, उसमें अब नरमी आ गई है। लम्बे समय बाद दोनों कीमती धातुओं से बने जेवर की खरीदी पर लोगों को कम राशि खर्च करना पड़ रही है। सोने की कीमत में प्रति तोला तकरीबन डेढ़ हजार रुपए, तो चांदी का मूल्य चार से पांच हजार रुपए प्रतिकिलो तक कम है। ऐसे में ग्राहक फायदे में हैं। इन दिनों खरीदारी भी बढ़ गई है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर शहर के सराफा बाजार पर भी बना हुआ है। सोना और चांदी की ज्वेलरी में अगस्त और सितंबर माह में काफी अंतर है। बुधवार को सोना स्टेंडर्ड की कीमत करीब 46 हजार 800 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। जेवर का भाव 46 हजार 100 रुपए प्रति 10 ग्राम था। अगस्त के शुरू में सोना 48 से 49 हजार रुपए प्रति दस ग्राम था। दूसरी तरफ चांदी की कीमत 67 से 68 हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी। पिछले मई और जून के समय भी इनकी काफी ऊंचाई पर रही।

एक पखवाड़े से सोना और चांदी के दामों में गिरावट, कारोबारी स्कीम चलाकर भी ग्राहकों को लुभा रहे
ज्वेलरी की कीमतें कम तो खरीदी बढ़ी, सराफा कारोबार ने पकड़ी रफ्तार

अप और डाउन हो रहा मार्केट
हालांकि, सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर है। एकाएक कीमत ऊंची हो जाती है, फिर अचानक गिरावट आती है। मौजूदा समय में मांग उतनी नहीं है। अभी शादियों का सीजन दूर है। फिर भी सराफा बाजार में खरीदी सामान्य है। जैसे-जैसे कीमतें कम हो रही हैं, ग्राहकों का रुझान ज्वेलरी खरीेदने की तरफ बढ़ रहा है। कुछ सराफा व्यापारी स्कीम भी चला रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों का उसका भी फायदा मिल रहा है। सराफा कारोबारी निशांत भूरा ने बताया कि अभी कीमतें कम हैं, इसलिए मांग तेज हो गई है। पितृपक्ष के बाद कीमतें थोड़ी बढ़ सकती हैं। आगामी समय में नवरात्रि, करवा चौथ, पुष्य नक्षत्र और दीपावली त्योहार पर बिक्री सबसे ज्यादा होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो