scriptसस्ता हुआ सोना इतने गिरे दाम, खरीददारों की लगी भीड़, पेट्रोल डीजल भी सस्ता | Patrika News

सस्ता हुआ सोना इतने गिरे दाम, खरीददारों की लगी भीड़, पेट्रोल डीजल भी सस्ता

locationजबलपुरPublished: Mar 14, 2020 11:42:28 am

Submitted by:

Lalit kostha

सराफा कारोबार में पांच से सात फीसदी का उछालपेट्रोल-डीजल के दामों में नरमी, सोना और चांदी भी गिरे

Gold Prize Budget 2020,

gold price lowest in mp, petrol price down in mp

जबलपुर। पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट हुई है। एक से 13 मार्च के बीच पेट्रोल एक रुपए 80 पैसे नीचे आया, तो डीजल में भी करीब एक रुपए 70 पैसे कम हुए हैं। शहर में डीजल और पेट्रोल की कीमत क्रमश: 78.01 और 68.79 रुपए प्रति लीटर है। दूसरी तरफ सोने में प्रति दस ग्राम एक हजार से 12 सौ रुपए की कमी आई है। क्रूड ऑयल में कमी के कारण शहर में तेल कंपनियों की ओर से सप्लाई किए जाने वाले डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी आई है। बीते कुछ महीनों से वाहन में ईंधन भरवाना महंगा पड़ रहा था। लेकिन, अब राहत है। इसी प्रकार गहनों को खरीदना भी बीते कुछ दिनों की अपेक्षा सस्ता हुआ है। कारोबार पांच से सात फीसदी अधिक हो रहा है। पिछले दो दिनों में सोना चांदी की ग्राहकी बढ़ गई है।

 

gold_price.png
गहनों में लम्बे समय बाद राहत
शादियों के सीजन की शुरुआत से सोना और चांदी की कीमतों ने परेशान कर रखा था। सोना 91.6 की कीमत 41 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई है। दो दिन पहले 42 हजार 5 सौ रुपए कीमत थी। स्टैंडर्ड सोने की कीमत 42 हजार 200 रुपए है। इससे पहले यह 43 हजार 200 रुपए था। चांदी की बात करें तो जेवराती चांदी 44 हजार 500 रुपए प्रति किलो तो फाइन कीमत 45 हजार रुपए है। कुछ दिनों पहले जेवराती चांदी 46 हजार 800 तो फाइन की कीमत 47 हजार 800 रुपए थी।
petrol.png

जनवरी से मार्च में बड़ा अंतर
डीजल और पेट्रोल की कीमतों में इस साल की शुरुआत से अब तक काफी राहत मिली है। जनवरी की बात करें तो पेट्रोल 84.36 रुपए लीटर था। अब वह घटकर 78.01 रुपए प्रतिलीटर तक पहुंच गया है। यानी करीब 5.33 रुपए की कमी आई है। डीजल की बात करें तो यह जनवरी में 75 रुपए 58 पैसे प्रति लीटर था, अब यह घटकर 68 रुपए 70 पैसे प्रतिलीटर तक कम हो गया है। ऐसे में करीब पांच रुपए 63 रुपए प्रति लीटर की गिरावट आई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो