scriptखुशखबर! नवंबर में खुलेंगे बंपर भर्तियों के अवसर | Good news, Bumper jobs opportunities will open in November | Patrika News

खुशखबर! नवंबर में खुलेंगे बंपर भर्तियों के अवसर

locationजबलपुरPublished: Oct 14, 2020 10:23:56 pm

कोरोना के कारण तीन बार टली परीक्षा, 1600 युवाओं को मिलेगी नौकरी, सेना भर्ती परीक्षा एक नवंबर को : मप्र में 1300 युवा होंगे शामिल

jobs in it park jabalpur, jobs in it park jabalpur

jobs in it park jabalpur, jobs in it park jabalpur

जबलपुर. कोरोना के कारण तीन बार टली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा एक नवंबर को जबलपुर, ग्वालियर सहित देशभर में अलग-अलग स्थानों पर होगी। लिखित परीक्षा के जरिए 1600 युवाओं को सेना में शामिल होकर देश की सेवा का अवसर मिलेगा। आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस जबलपुर ने परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है। बुधवार को जिला प्रशासन को गोराबाजार के पास आर्मी पब्लिक स्कूल क्रमांक-एक का मैदान भी दिखाया गया।
खुले मैदान में
होगी परीक्षा
मध्यप्रदेश में केवल जबलपुर और ग्वालियर में परीक्षा हेगी। जबलपुर में करीब 1300 और ग्वालियर में 1700 युवा परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा सोल्जर जीडी, क्लर्क, टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट आदि कैटेगरी
में होगी।
अमरकंटक में भर्ती रैली के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन जबलपुर और ग्वालियर में एक नवंबर को किया जा रहा है। इसमें करीब तीन हजार युवा शामिल होंगे। मेरिट में आने वालों को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा। दोनों जगहों पर परीक्षा के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। इसकी सूचना भी परीक्षार्थियों को दी जा चुकी है।
कर्नल पी. चक्रवर्ती, डायरेक्टर रिक्रूटिंग, जबलपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो