READ MORE- ‘प्रयास’ से जुड़ रहीं टूटे परिवारों की कडिय़ां, जोड़ी समाजसेवा में नई कड़ी
नए मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं -कोरोना की तीसरी लहर इस साल जनवरी में आई। जिले में एक दिन के सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस 25 जनवरी को 970 संक्रमित मिले। 27 जनवरी को सबसे ज्यादा एक्टिव केस 5 हजार 666 थे। लेकिन तीसरी लहर में ज्यादातर लोगों के वैक्सीनेटेड होने के कारण कोरोना से नुकसान कम हुआ। अभी मिल रहे नए संक्रमित में भी गंभीर लक्षण नहीं हैं। मरीज घर में आइसोलेशन में स्वस्थ्य हो रहे हैं।
READ MORE- कपिलधारा वाटरफॉल: कपिल मुनि की तपोस्थली आस्था और आकर्षण का केन्द्र
अभी सतर्क रहने की जरूरत-विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर का संक्रमण नियंत्रित हो चुका है। लेकिन संक्रमण से मुक्ति के लिए लोगों को सावधानी अभी रखना होगा। घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की आदत रखने की जरूरत हैं। बार-बार हाथ धोने और जहां तक संभव हो भीड़ से दूर रहने का प्रयास करें। बचाव के प्रयास करते हुए संक्रमण की चौथी लहर को आने से रोक सकते हैं।