scriptजबलपुर में ये लोग बनेंगे जमीन के मालिक, सरकार ने शुरू किया सर्वेक्षण | government land survey starts in Jabalpur madhya pradesh | Patrika News

जबलपुर में ये लोग बनेंगे जमीन के मालिक, सरकार ने शुरू किया सर्वेक्षण

locationजबलपुरPublished: Apr 08, 2021 02:55:59 pm

Submitted by:

Lalit kostha

जबलपुर में ये लोग बनेंगे जमीन के मालिक, सरकार ने शुरू किया सर्वेक्षण
 

plot buyers alert

plot buyers alert

जबलपुर। पीढिय़ों से जिस भूमि पर ग्रामीण आबादी बसी है, जल्द ही उसका मालिकाना हक मिलेगा। राज्य शासन ने भू-सर्वेक्षण प्रारंभ करने के लिए राजपत्र का प्रकाशन कर दिया है। इसमें जबलपुर जिले की समस्त ग्रामीण आबादी को शामिल किया गया है। यानी जिले के 1 हजार 524 गांवों की आबादी क्षेत्र का सर्वे किया जाएगा। इसकी तैयारियां राजस्व विभाग ने प्रारंभ कर दी हैं। इस काम में ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक का सहारा भी लिया जाएगा। जल्द ही यह काम प्रारंभ होगा।

भू-सर्वेक्षण शुरू: ड्रोन से बनेगा नक्शा, 1524 गांव शामिल
आबादी की जमीन पर वर्षों से बसे लोग बनेंगे भूमि मालिक
स्वामित्व योजना के अंतर्गत भू-सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्र में वर्षों से रह रहे लोगों को रहवासी क्षेत्र का मालिकाना हक मिल सकेगा। अभी उन्हें केवल अधिकार पत्र मिला है या कहें वे पट्टे पर रहे रहे हैं, लेकिन इस जमीन को न तो वह बेच सकते हैं न ही बैंक में गिरवी रखकर किसी प्रकार का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। उनके पास उस जमीन का मालिकाना हक प्राप्त नहीं है। अब भू-सर्वेक्षण के उपरांत उन्हें अधिकार अभिलेख मिल जाएगा।

 What will happen here that the plots of millions will be handed over to 48 people
IMAGE CREDIT: Mukesh Sahariya

ये है प्रक्रिया
भू-सर्वेक्षण के लिए पटवारियों को सीमांकन के लिए निर्देशित कर दिया गया है। जिस ग्राम का सर्वे होना है, उसके एक दिन पहले वहां पर चूना की लाइन डाली जाएगी। घर, आबादी सडक़, खाली प्लॉट और दूसरी तमाम चीजों को सर्वे में शामिल किया जाएगा। इसके बाद ड्रोन से सर्वे होगा। सर्वे ऑफ इंडिया की टीम आकर ड्रोन सर्वे करेगी। फिर उस क्षेत्र का एक नक्शा निकाला जाएगा। जो नक्शा तैयार होगा उसका वेरीफिकेशन संबंधित हल्के का पटवारी करेगा। सही नक्शा होने पर वह ग्राउंड ट्रूथिंग यानी वास्तविक स्थिति की जानकारी देगा। इसके बाद दावे-आपत्ति के लिए पहला और 15 दिनों के उपरांत दूसरा प्रकाश होगा।

मप्र भू-राजस्व संहिता के नियमों के तहत जिले की समस्त तहसीलों के ग्रामों की आबादी क्षेत्र का भू-सर्वेक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है। सर्वे के जरिए लोगों को भूमि का मालिकाना हक मिल सकेगा।
– ललित ग्वालवंशी, अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय

इन तहसीलों में भू-सर्वेक्षण
जबलपुर : ग्रामों का आबादी क्षेत्र
कुंडम: ग्रामों का आबादी क्षेत्र
पाटन: ग्रामों का आबादी क्षेत्र
सिहोरा: समस्त ग्रामों का आबादी क्षेत्र
मझौली: समस्त ग्रामों का
आबादी क्षेत्र
शहपुरा: समस्त ग्रामों का आबादी क्षेत्र
पनागर: समस्त ग्राम का आबादी क्षेत्र
गोरखपुर: समस्त ग्रामों का
आबादी क्षेत्र
अधारताल: समस्त ग्रामों का
आबादी क्षेत्र
रांझी: समस्त ग्रामों का आबादी क्षेत्र

ट्रेंडिंग वीडियो