scriptसरकार का बड़ा फैसला, इस रोड पर बना रही 21 बायपास और दर्जनों फ्लाईओवर | government new decision for NHAI | Patrika News

सरकार का बड़ा फैसला, इस रोड पर बना रही 21 बायपास और दर्जनों फ्लाईओवर

locationजबलपुरPublished: Aug 30, 2018 04:33:47 pm

Submitted by:

Lalit kostha

सरकार का बड़ा फैसला, इस रोड पर बना रही 21 बायपास और दर्जनों फ्लाईओवर

government new

government new

जबलपुर. जबलपुर से लखनादौन और जबलपुर से रीवा जिले तक बनाए जा रहे 282 किमी लम्बे फोरलेन हाइवे में कई फ्लाईओवर और 21 बायपास बनाए जा रहे हैं। इनमें अधिकतर का काम लगभग हो गया है। शेष कार्य होते ही ट्रैफिक बायपास से डायवर्ट हो जाएगा और छोटे शहरों, कस्बों के भीतर का ट्रैफिक सुगम हो जाएगा।

news fact-

जबलपुर से लखनादौन और रीवा का सफर होगा आसान
282 किमी हाइवे पर 21 बायपास, शहरी ट्रैफिक होगा सुगम

चार प्रोजेक्ट चल रहे-
रीवा जिले के किमी क्रमांक 242.6 से मैहर, मैहर से स्लीमनाबाद, स्लीमनाबाद से जबलपुर और जबलपुर से लखनादौन तक कुल 282 किमी हिस्से में एनएच फोरलेन के चार प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इनका 70 से 80 प्रतिशत काम हो गया है। शेष कार्य तेजी से जारी है। एनएचएआइ के अफसर सभी बायपास के साथ फ्लाइओवर व फोरलेन सडक़ का शेष काम तीन से चार माह में पूरा हो जाने का दावा कर रहे हैं।

अगले माह से खोलेंगे बायपास-
चारों प्रोजेक्ट अंतर्गत बन रहे 21 बायपास में अधिकतर लगभग तैयार हैं। फाइनल टच दो-तीन सप्ताह में हो सकता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर सुमेश बांझल ने बताया कि पूरे बन चुके बायपास में अगले माह से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा।

यहां बने बायपास
बरगी, सिहोरा, पनागर, धूमा, गांधीग्राम, स्लीमनाबाद, निगरी, लखनादौन, बेला, मैहर, अमरपाटन, अमदरा, टेवरी, झुकेही, छपरा, धनगवां, गोसलपुर, सभागंज, घुनवारा।

घंटों लगता है जाम
फोरलेन हाइवे पर छोटे शहरों, कस्बों से बायपास बनाकर यातायात निकालने का फैसला प्रोजेक्ट की मंजूरी के पहले ही ले लिया गया था। इससे आगामी 20 से 25 साल तक ट्रैफिक सुगम हो जाएगा। वर्तमान में पनागर, बरगी, गांधीग्राम, स्लीमनाबाद, गोसलपुर, धूमा सहित अन्य जगह पर अक्सर घंटों तक जाम के हालात बन जाते हैं।

रीवा से लखनादौन तक फोरलेन हाइवे पर 282 किमी हिस्से में 21 बायपास बनाए जा रहे हैं। ट्रैफिक छोटे शहरों व कस्बों के भीतर से निकलने की बजाय बाहर से निकलेगा।
– लेफ्टिनेंट कर्नल शरद चंद्र सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआइ

फोरलेन हाइवे पर रीवा-मैहर के बीच तीन और मैहर-स्लीमनाबाद के बीच 6 बायपास बनाए गए हैं, जिनका ज्यादातर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सितम्बर से इन पर ट्रैफिक डायवर्ट होने लगेगा।
– सुमेश बांझल, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएचएआइ, कटनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो