script

अब डॉक्टर और फॉर्मासिस्ट जाएंगे जेल, केंद्र सरकार ने बनाया ये नया कानून

locationजबलपुरPublished: Mar 21, 2018 08:55:35 pm

Submitted by:

deepankar roy

प्रयोगशाला प्रभारियों के खिलाफ सख्त सजा का है प्रावधान

government new rules 2018 Now doctors and pharmacists will go to jail,doctor punishment,punishment doctor shopping,new medical bill 2018 ,new medical bill 2018 ,nmc bill 2018 latest news,nmc bill latest news hindi,national medical commission bill,National Medical Commission Bill 2016,tb patient in india,percentage of tb patients in india,Jabalpur,mp govt forgets,

government new rules 2018 Now doctors and pharmacists will go to jail

जबलपुर। टीबी का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों को अब सभी मरीजों की सूचना स्वास्थ्य विभाग में देनी होगी। प्रयोगशाला और दवा विक्रेताओं के लिए भी सूचना देने की बाध्यता होगी। सरकार ने 16 मार्च को नई गाइडलाइन जारी की है। अब सूचना नहीं देने वाले डॉक्टरों, फार्मासिस्ट और प्रयोगशाला प्रभारियों के खिलाफ सजा, जुर्माना या दोनों से दंडित किया जाएगा। जिले में लगभग 47 सौ मरीजों का इलाज चल रहा है। फिलहाल नियम के बावजूद कम अस्पताल ही टीबी मरीजों की सूचना सीएमएचओ कार्यालय या पोर्टल पर देते हैं।

इससे आसानी होगी
केंद्र सरकार ने 2025 तक टीबी रोग को समाप्त करने का लक्ष्य तय किया है। सभी मरीजों के रिकॉर्ड के बिना लक्ष्य तक पहुंचना संभव नहीं था। डॉक्टरों के अनुसार कठोर कानून बनने के बाद शत प्रतिशत मरीजों का रिकॉर्ड तैयार होगा। सभी मरीजों को बीमारी से मुक्त करने में आसानी होगी।

निजी अस्पताल की निगरानी
राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत टीबी का नि:शुल्क इलाज किया जाता है। कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ता सभी मरीजों का कोर्स पूरा कर उन्हें रोग मुक्त कराने का कार्य करते हैं। जबकि, निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीज की दवा अधूरी होने पर बीमारी का संक्रमण फिर हो जाता है। अगली बार का संक्रमण और गंभीर कटेगरी का होता है। गंभीर मरीज से दूसरे लोगों को होने वाला संक्रमण उसी कटेगरी का होता है। नई गाइडलाइन से निजी अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों की भी निगरानी संभव होगी।

जिले में मरीज
कुल मरीज- 4700
एमडीआर कटेगरी- 32
एक्सडीआर कटेगरी- 02
डीएमसी (जांच केंद्र )- 31
सीबी नॉट मशीन- 02

..तो बीमारी दूर हो जाएगी
टीबी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भार्गव के अनुसार नई गाइड लाइन से टीबी के सभी मरीजों का इलाज संभव होगा। जो मरीज आर्थिक रूप से अक्षम हैं, उन्हें भी पूरा इलाज देने में आसानी होगी। जब सभी मरीजों का इलाज होगा तो बीमारी दूर हो जाएगी।

अब सजा का प्रावधान
जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. धीरज धवंडे के अनुसार टीबी का इलाज करने वालों को सूचना देने का नियम पहले से हैं, लेकिन बहुत कम अस्पताल सूचना दे रहे हैं। अब सजा का प्रावधान हो गया है तो सभी मरीजों का रिकॉर्ड तैयार होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो