scriptरेड सिग्नल तोड़ते ही घर पहुंच जाएगी पुलिस, भेज देगी जेल | government new rules for vehicle drivers 2018 | Patrika News

रेड सिग्नल तोड़ते ही घर पहुंच जाएगी पुलिस, भेज देगी जेल

locationजबलपुरPublished: Aug 03, 2018 03:25:08 pm

Submitted by:

Lalit kostha

रेड सिग्नल तोड़ते ही घर पहुंच जाएगी पुलिस, भेज देगी जेल
 

government new rules for vehicle drivers 2018

government new rules for vehicle drivers 2018

जबलपुर। ‘आप किसी चौराहे से गुजर रहे हैं। रेड सिग्नल होने के कारण आपका वाहन रुका हुआ है। आपको आगे जाना है। इसी दौरान अचानक चौराहे पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आवाज आ सकती है कि फलां-फलां स्थान पर जाम लगा है। जुलूस, रैली आदि निकलने वाली है, इसलिए उस ओर न जाएं।’ जी, हां, शहर में जल्द ही ऐसा होने जा रहा है।

20 चौराहों पर इस तरह की व्यवस्था होने जा रही है। इसके साथ ही चौराहों पर हाइरेजोल्यूशन कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों की नजर से कोई बच नहीं पाएगा। रेड सिग्नल तोडकऱ निकलने वाले तत्काल टे्रस हो जाएंगे। सिग्नल तोडकऱ जाने वालों के घर पीछे-पीछे ई-चालान का परवाना भी पहुंचेगा। यह सब इंटीग्रेटेड ट्राफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत होने जा रहा है। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इसका प्लान तैयार कर टेंडर भी जारी कर दिया है।

news fact-

जल्द लागू होगा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम
20 जगहों पर लगेंगे पब्लिक एड्रेस डिवाइस
चौराहों पर रैली-जाम की मिलेगी सूचना
सिग्नल तोडऩे पर कोई नहीं बच सकेगा
कैमरे से निगाह, जारी होगा इ-चालान

27 करोड़ का प्रोजेक्ट
स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर में इंटीग्रेटेड ट्राफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित करने के लिए 27 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसके तहत चिन्हित 20 चौराहों में रेड लाइन वायरलेस डिवाइस, आटोमैटिक नंबर प्लेट रेकोग्नाइज्ड सिस्टम हाइरेजोल्यूशन कैमरे, पब्लिक एड्रेस डिवाइस, स्पीड वायलेशन डिडेक्शन सिस्टम आदि लगाए जाएंगे। अलग से एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जहां स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कर्मचारी व यातायात पुलिस का अमला पूरे समय तैनात रहेंगे।

नहीं चलेगी चतुराई
वर्तमान में स्थिति यह है कि शहर का एक भी चौराहा ऐसा नहीं है, जहां सिग्नल न टूटते हों। सबसे व्यस्ततम ब्लूम चौक हो या फिर रानीताल, नौदराब्रिज या तीन पत्ती चौराहा हो। हर कोई अपना वाहन रेड सिग्नल होने पर भी आगे निकालने को आतुर रहता है। जल्द ही यह चतुराई व जल्दबाजी नुकसानदायक साबित होने लगेगी। सिग्नल तोडऩे वालों के पास 3 बार तो ई-चालान पहुंचेगा और चौथी बार ऐसा किया तो अपने आप ड्रायविंग लायसेंस निरस्त
हो जाएगा।

 

government new rules,vehicle drivers 2018, </figure> traffic signals , <a  href=government t, road rules , red signal break go to jail” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/19/shahgarh01_3200305-m.jpg”>

पब्लिक एड्रेस सिस्टम
चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएंगे। इनके माध्यम से शहरवासियों को महत्वपूर्ण सूचना देने का काम होगा। कंट्रोल रूम से माइक पर संबोधित किया जाएगा और हर चौराहे पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से उसकी आवाज फैल जाएगी।

आरएलवीडी
चौराहों पर लगे रेड लाइट वायरलेस डिवाइस रेड सिग्नल तोडऩे वाले वाहनों को तत्काल कैमरे में कैद कर लेगा। इसके अत्याधुनिक कैमरे की नजर से सिग्नल तोडऩे वाला कोई भी वाहन बचकर नहीं निकल पाएगा। यह तुरंत वाहन की नंबर प्लेट पढ़ लेगा और ई-चालान पहुंच जाएगा।

एएनपीआर
शहर में बाहर से आने वाले वाहनों पर ऑटोमैटिक नंबर रिकग्नाइज्ड सिस्टम के माध्यम से नजर रखी जाएगी। इससे यह जानना आसान हो जाएगा कि कितने वाहन बाहर से शहर के भीतर आए और कितने बाहर गए। चोरी हुए वाहनों को पकडऩे में भी यह सिस्टम कारगर साबित होगा।

एसवीडीएस
स्पीड वायलेशन डिडेक्शन सिस्टम से कैमरे के माध्यम से वाहनों की गति पर नजर रखी जाएगी। वाहन एक कैमरे से दूसरे कैमरे की रेंज में जैसे ही पहुंचेगा, उसकी स्पीड सामने आ जाएगी। निर्धारित से ज्यादा गति से चले वाहन ई-चालान का खमियाजा भुगतेंगे।

इन चौराहों पर रेड सिग्नल
ब्लूम चौक
तीन पत्ती चौराहा
रानीताल चौराहा
बल्देवबाग चौराहा
नौदराब्रिज तिराहा
दमोहनाका चौराहा
कटंगा चौराहा
यातायाता थाना तिराहा
ये चौराहे भी होंगे शामिल
हाईकोर्ट चौराहा
अम्बेडकर चौराहा
अधारताल तिराहा
रद्दी चौकी चौराहा
पेंटीनाका चौक
घमापुर चौराहा
दीनदयाल चौक
रामपुर तिराहा
मदनमहल चौराहा
पिसनहारी चौक
रांझी व्हीकल मोड
लेबर चौक

शहर में जल्द ही इंटीग्रेटेड ट्राफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया जाएगा। 20 चौराहों पर इसे लागू किया जाएगा। सिग्नल तोडऩे वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी। अलग से कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।
– चंद्रमौलि शुक्ला, निगमायुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो