scriptबड़ी खबर: मप्र में अब ये लोग नहीं डाल सकेंगे वोट, सरकार ने मतदान अधिकार छीना | government new rules for vidhan sabha election 2018-19 | Patrika News
जबलपुर

बड़ी खबर: मप्र में अब ये लोग नहीं डाल सकेंगे वोट, सरकार ने मतदान अधिकार छीना

बड़ी खबर: मप्र में अब ये लोग नहीं डाल सकेंगे वोट, सरकार ने मतदान अधिकार छीना
 

जबलपुरAug 27, 2018 / 10:45 am

Lalit kostha

EC

Data to be leaking the photo roll in Satna-Rewa of Election Commission

जबलपुर। मप्र विधानसभा और लोकसभा चुनावों को लेकर शासन प्रशासन स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। वोटिंग मशीनों के सुधार कार्यों से लेकर मतदाता सूची तैयार करने में हर अधिकारी जुटा है। वहीं राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता व दावेदार अपने अपने क्षेत्रों के मतदाताओं के नाम जुड़वाने कटवाने व फर्जी मतदाताओं को हटवाने में जी जान से लगे हैं। वहीं जबलपुर पुलिस ने एक अच्छी पहल की है। जिसके बाद राजनीतिक पार्टियों के कुछ नेताओं को बुरा भी लग सकता है।

news fact-

चुनाव की तैयारियों को लेकर एसपी के निर्देश
मतदाता सूची से काटे जाएंगे स्थाई वारंटियों के नाम

दरअसल पुलिस ने उन लोगों को मतदान के अधिकार छीनने की बात कही है जो समाज के लिए कलंक हैं। यानि अपराधी, वारंटी आदि। चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी ने सभी एएसपी, सीएसपी व थाना प्रभारियों की बैठक ली। सभी स्थाई वारंटियों की सूची का संकलन करने के निर्देश दिए, जिससे उनके नाम मतदाता सूची से कटवाए जा सकें।

बैठक में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने और विक्रय करने वालों, चुनाव में खलल डालने वालों के साथ ही ऐसे मतदान बूथों पर चर्चा हुई, जहां के मतदाताओं को अलग-अलग कारणों से प्रभावित कर किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए मजबूर कराया जा सकता है।

जिले में शहर और देहात के 37 थाना क्षेत्रों में 250 स्थाई वारंटी हैं। इनके नाम मतदाता सूची से कटवाने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से निर्वाचन आयोग को भेजे जाएंगे। बैठक में वाहनों से हूटर व सायरन हटवाने की कार्रवाई 31 अगस्त तक पूरी करने के निर्देश दिए गए। शराब, स्मैक, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई के लिए
कहा गया।

साथ ही दमोह एसपी से बॉर्डर के अपराधों पर की चर्चा
एसपी अमित सिंह ने कटंगी में दमोह एसपी विवेक अग्रवाल के साथ बॉर्डर के दोनों तरफ सक्रिय अपराधियों पर कार्रवाई के सम्बंध में चर्चा की। इसमें ऐसे अपराधी, जिनकी रिश्तेदारी दोनों जिलों में हैं, चुनाव में सम्भावित प्रत्याशी और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए वे किस हथकंडे का प्रयोग कर सकते हैं आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो