scriptgreen energy, clean energy for bright future | ग्रीन एनर्जी, क्लीन एनर्जी पर विशेषज्ञों ने रखे विचार, राज्यपाल ने कही ये बात | Patrika News

ग्रीन एनर्जी, क्लीन एनर्जी पर विशेषज्ञों ने रखे विचार, राज्यपाल ने कही ये बात

locationजबलपुरPublished: Nov 13, 2022 12:22:18 pm

Submitted by:

Lalit kostha

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स लोकल सेंटर में ग्रीन एनर्जी क्लीन एनर्जी पर सेमिनार
पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक की सहभागिता जरूरी

green energy, clean energy
green energy, clean energy

जबलपुर. प्रदूषण मुक्त समाज का निर्माण तभी संभव है, जब ऊर्जा का सही उपयोग हो। प्रदूषण मुक्त ऊर्जा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा विशेष कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी जरूरी है, जिससे प्रकृति का संतुलन कायम रखा जा सकता है। ये विचार इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स लोकल सेंटर जबलपुर के तत्वावधान में ग्रीन एनर्जी, क्लीन एनर्जी विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए ग्रीन एनर्जी सबसे उचित विकल्प है मप्र प्रदेश में इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि देश में परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के कारण पर्यावरण को पहुंच रही क्षति को रोकना आवश्यक है। ऐसे में स्वयं की जिम्मेदारी जरूरी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.