विवि ने देर शाम जारी किया नोटिफिकेशन, 48 पदों पर होगी भर्ती प्रक्रिया
जबलपुर
Updated: April 01, 2022 12:58:10 pm
जबलपुर।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय लंबे समय से रिक्त प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को हरी झंडी दे दी गई है। इसे लेकर गुरुवार की देर शाम विवि प्रशासन ने नाेटिफकेशन जारी कर दिया है। जिसके तहत 48 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। 2 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा रही है। चयन प्रक्रिया मप्र विवि अ धिनियम 1973 के प्रावधानों के अनुसार की जाएगी। जानकारों के अनुसार विधानसभा में पारम्परिक विश्वविद्यालयों में सामान्य श्रेणी के प्रोफेसरों की भर्ती नहीं होने को लेकर सवाल उठाए गए थे।
जिसके बाद सरकार ने कहा था कि जिन भी विश्वविद्यालयों में सामान्य श्रेणी के प्राफेसेरों (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, अस्टिेंट प्रोफेसर) के पद रिक्त हैं उनकी भर्ती को लेकर 31 मार्च तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
बताया जाता है प्रदेश के अन्य पारंपरिक विश्वविद्यालयों में लंबे समय से प्रोफेसरों की भर्ती नहीं हो पा रही है। जिसकी वजह रोस्टर को लेकर तकनीकी समस्याओं और आप त्तियों के कारण प्रक्रिया नहीं हो पाती थी जिसके कारण विवि में भर्ती प्रक्रिया कई सालों से रुकी पड़ी थी। लगातार प्राध्यापकों के सेवानिवृत्त होने के कारण संख्या घटकर 35 के आसपास पहुंच गई थी।
एसोसिएट प्रोफेसर के 23 पद
विवि द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन क हत प्रोफेसर के 13 पद रिक्त बताए गए हैं। जबकि एसोसिएट प्रोफेसर के 23 पद हैं और असिस्टेंट प्रोफेसर के 12 पद रिक्त हैं। इस तरह इतिहास, जीवन विज्ञान, रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, विधि विभाग, एमबीए, ग णित, भौतिक शास्त्र अादि को मिलाकर 48 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई है।
...
-विवि में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जल्द ही शिक्षकों की कमी पूरी होगी जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
-प्रो.कपिलदेव मिश्र, कुलपति रादुविवि
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें