GST एंटी इवेजन ब्यूरों ने पकड़ा बिक्री रिकॉर्ड का गड़बड़झाला, महाकोशल के पाना मसाला कारोबारियों पर कंसा शिकंजा
जबलपुरPublished: Jan 31, 2023 06:58:47 pm
जीएसटी की छापा कार्रवाई, फर्म उपलब्ध नहीं करवा सकी दस्तावेज


PATRIKA
जबलपुर। मसाला और सिगरेट कारोबारी के खिलाफ स्टेट जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो की छापा कार्रवाई चौथे दिन भी जारी रही। यह जानकारी सामने आई कि कारोबारी की तरफ से बिक्री कम दिखाकर नाममात्र का टैक्स दिया जा रहा था। दूसरी तरफ सरकार पर देनदारी ज्यादा बताई यानी टैक्स से अधिक इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) लिया जा रहा था। इसमें कितनी गड़बड़ी की गई इसकी जांच अधिकारी कर रहे हैं।