ये हुए गिरफ्तार
- आकिब उर्फ अस्कान पिता मो नसीम उम्र 25 वर्ष निवसी चांदनी चौक हुनमानताल
- तौसीफ अहमद पिता मोह. हातिम उम्र 23 वर्ष निवासी- ठक्करग्राम हुनमानताल
- सोहेल अहमद पिता सज्जाद अहमद उम्र 23 वर्ष निवासी- सलाटर हाउस हुनमानताल
फरार आरोपी - दानिश अहमद पिता गफ्फार निवासी रजा चौक थाना हनुमानताल
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया कि इब्राहिम का आकिब व तौसीफ से जमीनी व पैसों के लेनदेन का पुराना विवाद चल रहा है। जिस कारण आकिब ने इस वारदात को अंजाम दिया। आकिब को पकडकऱ पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने तौसीफ अहमद, सोहेल अंसारी व दानिश के साथ मिलकर इब्राहिम की हत्या करने का प्लान बनाया था। किसी को शक न हो इसके लिए हम चारों दोस्त 7 जनवरी को इंदौर चले गए जहां दोस्त आमोन के यहां रूके थे। योजना के अनुसार दोनो अपने चालू नंबर के मोबाइल व सामान वहीं छोडकऱ बस से 9 जनवरी की सुबह जबलपुर आ गए। फिर रजा चौक निवासी दानिश की मदद से रानीताल स्थित शुकून होटल में रुके, दानिश ने ही उन्हें पिस्टल उपलब्ध कराई। फिर आबू कुरैशी की यामहा ली और तौसीफ व सोहेल को देकर रात 1.30 बजे मिलने का बोलकर चला गया कि मैं इब्राहिम को लेकर लाल स्कूल आऊंगा, तुम दोनो गोली मारकर निपटा देना। फिर योजना अनुसार हमने वारदात को अंजाम दे दिया।
योजना के अनुसार उसने तौसीफ को बताया था कि बाइक दमोहनाका के पास कहीं खड़ी कर देना और तुम दोनों कोई वाहन पकडकऱ वापस इंदौर निकल जाना। तौसीफ और सोहेल घटना को अंजाम देकर दानिश की कार से पाटन बाईपास से बस पकडकर 10 जनवरी को इंदौर पहुचे एवं अपना पूरा सामान व मोबाइल लेकर दोनो दिल्ली चले गए थे। दिल्ली से दिनांक 16 जनवरी को जबलपुर वापस आए हंै। उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी तौसीफ जो कि पूरे घटनाक्रम का मास्टर माईंड बीई किया हुआ है तथा एल.एल.बी. कर रहा है, वहीं सोहेल ने भी बी.ई. की है।