scriptहेयरफॉल : बाल झडऩे से रोक देंगे ये आसान उपाय | hairfall , best hair tonic | Patrika News

हेयरफॉल : बाल झडऩे से रोक देंगे ये आसान उपाय

locationजबलपुरPublished: Jun 19, 2018 02:06:02 pm

Submitted by:

deepak deewan

बालों के झडऩे की शिकायत

hairfall , best hair tonic

hairfall , best hair tonic

जबलपुर. बारिश के मौसम में यदि सबसे ज्यादा किसी चीज की केयरिंग की जाती है, तो वह है बालों की। बारिश का पानी पडऩे से बालों में बदबू भी आने लगती है, बाल जल्दी कमजोर होते हैं और बहुत टूटते हैं। बदलते उमस भरे मौसम में लोगो को बालों के झडऩे की शिकायत होती है, जतन भी करते हैं। भाग दौड़ भरी जिंदगी और बदलती लाइफ स्टाइल के कारण भी बालों की तरफ ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिसका असर उनके बालों पर पड़ता है। प्रॉपर देखरेख और डेली केयरिंग से भी आप इन सबसे निजात पा सकते है।

यंगस्टर्स के बीच हमेशा से ग्लैमर का तडक़ा देखने को मिलता है। हमेशा ग्लैमर और कॉलेज में अलग दिखने की होड़ के बीच बालों को लेकर यूथ चाहे गल्र्स हो या बॉजय, सभी अब हेयर एक्सपर्ट से सलाह के साथ हेयर कट पर फोकस कर रहे हैं। बारिश का पानी पडऩे से और बाल बंधे रहने में खुद ही सूख जाने से बालों में बदबू भी आने लगती है। बाल जल्दी कमजोर होते हैं और बहुत टूटते हैं। यदि आप चाहती हैं कि आपके बाल स्वस्थ रहे तो कुछ जरूरी टिप्स अपना कर रेनफॉल में भी बाल खिले-खिले रख सकती हैं।

इन कारणों से हेयर फॉल
लंबी दूरी की ड्राइव करते समय बालों में डस्ट बैठ जाती है।
उमस में अक्सर हम बालों में हाथ फेरते हैं। यह भी हेयरफॉल का कारण है।
सिर की स्किन डेड होने लगती है, जिससे बाल तेजी से झड़ते हैं।
लगातार हेलमेट एवं कैप पहनने से स्कैल्प में पसीना जम जाता है, जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं।

एेसे करें बचाव
बालों को शैम्पू से प्रॉपर वाश करें।
हेयर फॉल से बचने के लिए डेली हेयर कॉम्बिंग करें।
रात में प्याज का रस लगाकर सुबह उसे अच्छे से वॉश करें।
प्रोटीन युक्त पदार्थों को सेवन करें।
हेयर कलर लगाने के बाद उसे प्रॉपर वॉश करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो