scriptवीर हनुमान के दरबारों में लगा भक्तों का मेला, गूंज रही जयकार | hanuman jayanti 2018- celebration in jabalpur | Patrika News

वीर हनुमान के दरबारों में लगा भक्तों का मेला, गूंज रही जयकार

locationजबलपुरPublished: Mar 31, 2018 10:27:24 am

Submitted by:

deepak deewan

शनिवार को सुबह से शहर में जय हनुमान ग्यान गुन सागर के स्वर गूंज रहे हैं

hanuman jayanti 2018- celebration in jabalpur

hanuman jayanti 2018- celebration in jabalpur

जबलपुर. हनुमान जयंती पर ऐसा उत्साह पहले कभी नजर नहीं आया था, शनिवार को सुबह से शहर में जय हनुमान ग्यान गुन सागर के स्वर गूंज रहे हैं, चहुंओर राम भक्त की जय-जय कार हो रही है। हनुमान मंदिर में विशेष पूजन-अनुष्ठान शुरू हो गए है। जगह-जगह अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ का आयोजन हो रहा है। शनिवार को पवन सुत का जन्मदिन मनाने को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। संस्कारधानी हनुमान भक्ति में लीन है।

ब्रम्हमुहर्त में शुरु हो गयी पूजा
हनुमानजी की पूजा का दौर ब्रम्हमुहर्त में ही शुुरु हो चुका था. अधिकांश मंदिरों में रामायण पाठ चल रहा है, सो सुबह से ही मंदिरों में पूजा का दौर चालू हो गया. खारीघाट हनुमानगढ़ी में प्रात: ५ बजे रुद्राभिषेक किया गया, ७ बजे शृंगार चोलावंदन हुआ , ८ बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ शुरु हुआ, यहां शाम ७ बजे से भक्ति संगीत का कार्यक्रम व रात्रि में हवन होगा।

सिद्धपीठ रानीताल
सिद्धपीठ रानीताल में सुबह ५ बजे प्रभातफे री निकाली गयी। ६ बजे जन्मोत्सव मनाया गया सुबह ८ से सुंदरकांड पाठ शुरु हुआ जोकि ११ बजे तक चलेगा। पं रामराघव चतुर्वेदी की उपस्थिति में रात ८ बजे शृंगार आरती की जाएगी।
बजरंग मठ सूपाताल
रामायण मंदिर सूपाताल में विशेष पूजन-अनुष्ठान का किए जा रहे हैं। मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई है। यहां निरंतर रामायण पाठ हो रहा है।
गुलौआताल
संकट मोचन हनुमान मंदिर गुलौआताल में शनिवार को श्रीराम कथा का समापन होगा। यहां विविध धािर्मक आयोजन किए जा रहे हैं।
जगदम्बा कॉलोनी
कृषि उपज मंडी के पीछे हनुमान मंदिर में शुक्रवार से रामायण पाठ शुरू हुआ। समिति के दयाशंकर शुक्ला, समर्थ तिवारी, दयाल सिंह भंडारी के अनुसार हनुमानजी का विशेष श्रृंगार व प्रसाद वितरण होगा।
हाईकोर्ट परिसर
हनुमान मंदिर हाईकोर्ट परिसर में सुबह ८ बजे सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ. प्रात: ९.३० बजे हवन १० बजे जस्टिस एसके पालो महाआरती करेंगे। १०१ लड्डुओं का भोग अर्पित
किया जाएगा।
टेलीग्राफ फैक्ट्री
हनुमान मंदिर टेलीग्राफ में शुक्रवार से ही अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। शनिवार को यहां दिन भर आयोजन किए जाएंगे।
कोतवाली मंदिर
संकट मोचन मंदिर सिटी कोतवाली में सुबह से अभिषेक पूजन, श्रीराम धुन संकीर्तन, हवन, पूजन, कन्या भोज, प्रसाद वितरण व महाआरती का आयोजन किया गया है।
गलगला में पाठ
दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर गलगला में अखंड रामायण पाठ, महाआरती व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।
लालमाटी में भंडारा
लालमाटी स्थित तुलाराम उस्ताद अखाड़ा में महाआरती व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। शाम ७ बजे विशेष पूजन किया जाएगा।
शिमला हिल्स
शिमला हिल्स कॉलोनी में विराजित मारुति भगवान काल बजरंग बड़े सरकार का प्रकटोत्सव समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार के सानिध्य में शुरू हुआ। शुक्रवार को शाम ६ बजे से अखंड रामधुन की शुरुआत की जाएगी।
बड़े महावीर फुहारा
यहां प्रात: महावीर बजरंगबली का अभिषेक किया गया। मंदिर के पं. अभिषेक पुजारी के अनुसार शाम को विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया है। आयोजन में ब्र.चैतन्यानंद महाराज, प्रशांत सिंह उपस्थित रहेंगे।
रामलला ग्वारीघाट
रामलला मंदिर में सवा लाख नारियलों का हवन होगा। यहां वर्ष में एक बार गर्भ गृह से बाल हनुमानजी की प्रतिमा को श्रृद्धालुओं के दर्शनाथ रखा जाएगा। आचार्य इंद्रभान, रामबहादुर महाराज, आचार्य शिवकुमार, सुशील के अनुसार भक्तों के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो