Be my valentine: बस इस शब्द पर आशुतोष पर फिदा हो गईं माधवी, देखें वीडियो
कलरफुल लव लैटर से परवान चढ़ा इनका प्यार, आज भी गुदगुदाती हैं वो मीठी यादें

जबलपुर। दिल तो दिल है। ना जाने कौन सी बात पर, किस पर फिदा हो जाए और फिर बेचैन कर दे...। इस सच्ची कहानी में दिल ने माधवी को भी बेचैन कर दिया था। आशुतोष के चंद शब्दों ने उन्हें इतना आकर्षित किया कि वे मन से उनकी ही हो गईं। बाद में सात फेरों के साथ उन्हें जीवनसाथी भी बना दिया। माधवी और आशुतोष के प्यार और मिलन की दासतान सचमुच अनूठी। बी माय वेलेंटाइन सीरीज के तहत आइए आज आपको इनकी प्रेम कहानी से रूबरू कराते हैं।
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
बिजनेस पर्सन आशुतोष द्विवेदी और माधवी की लव स्टोरी स्कूल टाइम से शुरू हुई। माधवी १२वीं का एग्जाम दे रहीं थीं, और आशुतोष इंजीनियरिंग कम्प्लीट कर चुके थे। उन दिनों खूबसूरत माधवी अक्सर दोस्तों की चर्चाओं में हुआ करती थीं। एक दिन आशुतोष और माधवी की भी आंखें मिलीं। दोनों के दिल में थोड़ा सा कुछ-कुछ हुआ। बाद में मुलाकातें बहाने में बदलीं। दोनों किसी न किसी बहाने से एक-दूसरे से आंखें चार करते और दिल को समझाकर खामोश हो जाते थे। बाद में बेचैनी बढ़ी। एक लैंड लॉर्ड की बेटी ने दोनों के मन की बेचैनी को पढ़ लिया और उन्हें मिलाने का रास्ता भी निकाला।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज