script

Hariyali Teej : मां पार्वती के पूजन से मिलेगा विशेष पुण्य, अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी सुहागिनें

locationजबलपुरPublished: Jul 27, 2019 07:38:45 pm

Submitted by:

abhishek dixit

Hariyali Teej : मां पार्वती के पूजन से मिलेगा विशेष पुण्य, अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी सुहागिनें

Hariyali Teej - Teej date 2018 , Teej images

Hariyali Teej – Teej date 2018 , Teej images

जबलपुर. सावन शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाएगी। हरित वेश में सुहागिनें एवं कन्याएं सुखमय जीवन की कामना करेंगी। तीन अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी। घरों में तीज मनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। इस व्रत में भगवती गौरी को श्रृंगार अर्पित कर उपासना की जाती है। ज्योतिर्विद जनार्दन शुक्ला के अनुसार जब प्रकृति हरियाली चादर ओढ़ लेती है, तब यह पर्व मनाया जाता है। आस्था, सौंदर्य और प्रेम से भरा यह उत्सव भगवान और माता पार्वती के पुर्नमिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन सुहागिने अखंड सौभाग्य एवं कन्याएं सुयोग्य वर प्राप्ति की कामना करती है। शिव मंदिरों में अनुष्ठान किए जाते हैं। हरियाली तीज तीन अगस्त को सुबह 1.36 बजे शुरू होगी और रात 11 बजकर 5 मिनट तक रहेगी। इस दौरान सोलह श्रृंगार के साथ पार्वती का पूजन विशेष पुण्यकार होगी।

सावन में झूलों का महत्व
हरियाली तीज के दिन महिलाएं झूले झूलकर हरियाली उत्सव मनाती है। इस दिन आकर्षक मेंहदी रचाने की परम्परा है। गांवों में पेड़ों की डालियों में झूले पड़ते हैं तो शहर की महिलाएं एवं कन्याएं पार्को में भ्रमण करने जाती हैं। प्रमुख जलस्रोतों के किनारे एवं शिव मंदिर में महिलाएं हरियाली तीज व्रत की कथा करती है। इस पर्व में घरों में पकवान भी बनाए जाते हैं। इस बार हरियाली तीज शनिवार को मनाई जाएगी। सोमवार की तरह महिलाएं भगवान शिव पार्वती के मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगी। घरों में भगवान शिव पार्वती व श्री गणेश के चित्र रखकर पूजा की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो