scriptस्वास्थ्य विभाग के पत्र का जवाब नहीं दे रहे थे 18 अस्पताल, 10-10 हजार रुपए जुर्माना | Health Department fined 10 private hospitals for 10-10 thousand rupees | Patrika News

स्वास्थ्य विभाग के पत्र का जवाब नहीं दे रहे थे 18 अस्पताल, 10-10 हजार रुपए जुर्माना

locationजबलपुरPublished: Jan 18, 2020 12:13:42 pm

Submitted by:

deepankar roy

गर्भवतियों के नाम, पता सहित स्वास्थ्य की मासिक रिपोर्ट भेजने में लापरवाही

Health Department fined 10 private hospitals for 10-10 thousand rupees,Negligence in sending monthly health report including names, addresses of dignitaries,top private hospital,famous private hospitals in india,mp health minister,mp health department,pregnant women ,health status for pregnant women,health programme for pregnant women,vaccine program in india,rch program ,rch portal,Jabalpur,latest news in hindi,private hospital news in jabalpur,private hospital,

These complaints came a year after Pulse Polio campaign

जबलपुर . स्वास्थ्य विभाग की बार-बार चेतावनी के बावजूद गर्भवतियों और टीकाकरण संबंधी जानकारी देने में लापरवाही पर 18 अस्पतालों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। आरसीएच पोर्टल पर प्रत्येक अस्पताल को उपचाररत गर्भवतियों के नाम अन्य आवश्यक विवरण के साथ नियमित अपडेट करने के निर्देश हैं। प्रत्येक निजी अस्पतालों को उनके यहां टीकाकरण की जानकारी भी देना अनिवार्य है। लेकिन कई निजी अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के साथ जानकारी साझा करने में आनाकानी कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी को जानकारी संकलन के लिए भेजने पर भी निजी अस्पताल सहयोग नहीं कर रहे है। अनदेखी करने पर 10-10 हजार रुपए अर्थदंड वसूलने का आदेश दिया है।
एक लाख रुपए तक करेंगे जुर्माना

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा के अनुसार आरसीएच पोर्टल के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम एवं गर्भवती माताओं की मासिक रिपोर्ट मप्र उपचर्याग्रह एवं रुजोपचार स्थापना नियम 1997 के अनुसार सीएमचओ को प्रेषित करना आवश्यक है। जानकारी नहीं भेजने वाले निजी अस्पतालों पर दस हजार रुपए अर्थदंड लगाया है। अब तत्काल रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने पर एक लाख रुपए तक अर्थदंड लगाया जाएगा।
इन पर अर्थदंड

काजल भाया हॉस्पिटल, ग्रोवर हॉस्पिटल, जेके हॉस्पिटल, समाधान हॉस्पिटल, मार्बल सिटी हॉस्पिटल, आदित्य हॉस्पिटल, कोठारी हॉस्पिटल, सूतिकागृह हॉस्पिटल, सेंट्रल हॉस्पिटल, शिशुमंगल हॉस्पिटल, सर्वोदय हॉस्पिटल, महाकोशल हॉस्पिटल, ओमेगा हॉस्पिटल, दिलबागी हॉस्पिटल सहित कुल अठारह अस्पताल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो