scriptHealth, sports employment should get a boost in youth policy | छात्र बोले, युवा नीति में स्वास्थ्य, खेल और रोजगार को मिले बढ़ावा | Patrika News

छात्र बोले, युवा नीति में स्वास्थ्य, खेल और रोजगार को मिले बढ़ावा

locationजबलपुरPublished: Dec 30, 2022 01:08:12 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

महाकोशल कॉलेज में युवा नीति पर हुआ संवाद, छात्रों ने कहा स्किल सेंटर खोले जाए

yuwa_shiksha_netimh.jpg

जबलपुर. शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में युवा नीति पर युवा संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं द्वारा युवा नीति के क्रियान्वयन को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष सुझाव पेश किए गए। छात्रों ने कौशल विकास को बढ़ाने, स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोलने, तकनीकी शिक्षा में भी एनईपी लागू करने, फीस की समानता, शिक्षा में स्वास्थ्य एवं खेलो को बढ़ावा दिए जाने जैसे सुझाव दिए गए। छात्रों ने कहा कि शासन द्वारा तैयार की जा रही युवा नीति में युवाओं के हितों को शामिल किया जाए।
इस तरह दिए सुझाव
-छात्रा पूर्वाशी कटारे ने कहा कि छात्रों के पास स्किल से जुुड़ी कोई भी ट्रेनिंग नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्रों को परेशान होना पड़ता है। दक्षता कौशल के अभाव में रोजगार की भी समस्या बनी रहती है। इसके लिए स्किल सेंटर खोले जाएं।
-कटनी से आए छात्र सचिन गुप्ता ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाया जाए। तकनीकी शिक्षा का समावेश हो ताकि युवा रोजगार से जुड़ सके।
-छात्रा कीर्ति राय ने कहा कि डिग्री कॉलेजों में एनईपी लागू कर दी गई है लेकिन तकनीकी शिक्षा में इसे एप्लाई नहीं किया गया है। इसका भी समावेश किया जाए।
-छात्रा गुंजन ने कहा युवा नीति के निर्माण में स्वाथ्य और खेलों को भी शिक्षा से जोड़ने का प्रयास हो। युवानीति में युवाओंं की सहभागिता होनी चाहिए।
दिया जाएगा स्थान
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि शासन द्वारा युवाओं के समग्र विकास के लिए युवा नीति का तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा नए साल पर युवा दिवस पर युवा नीति की घोषणा की जाएगी। युवा नीति में युवाओं की सहभागिता हो, इस हेतु प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रों से संवाद निरंतर जारी है। छात्रों के सुझावों को नीति निर्धारण समिति के समस्त रखा जाएगा और यथा स्थान दिया जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.