जबलपुरPublished: Jan 10, 2023 11:47:06 am
Lalit kostha
health tips : दिल के मरीजों के लिए सितमगर सर्दी, सांस की तकलीफ भी बढ़ी
जबलपुर. कड़ाके की ठंड दिल के मरीजों की समस्या बढ़ा रही है। सांस फूलने, कोलेस्ट्रॉल की समस्या, अस्थमा, टीबी व सांस की अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों की तकलीफ बढ़ी है। हार्ट अटैक, बीपी बढ़ने पर सेहत बिगड़ने, लगातार खांसी आने, नाक से खून आने के मामले बढ़ रहे हैं। मेडिकल, जिला अस्पताल, रांझी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में ऐसे मामले आ रहे हैं। कई मामलों में तो अस्पताल तक पहुंचने में देरी जानलेवा हो रही है। हृदय रोग विशेषज्ञ और पल्मोनरी मेडिसिन विशेषज्ञ इन रोगों से पीड़ित लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि सतर्कता और दवाइयों का नियमित सेवन से ठंड के खतरे से बचा जा सकता है। इसके साथ ही वे पर्याप्त कुनकुना पानी पीते रहने की भी सलाह दे रहे हैं।