scriptकोरोना से लड़ते-लड़ते जबलपुर वालों की सेहत हुई मजबूत, शहर में घटा दवा व्यापार, नहीं बिक रहीं दवाइयां | health tips for coronavirus: medicine sales dropped after lockdown | Patrika News

कोरोना से लड़ते-लड़ते जबलपुर वालों की सेहत हुई मजबूत, शहर में घटा दवा व्यापार, नहीं बिक रहीं दवाइयां

locationजबलपुरPublished: May 22, 2020 01:36:48 pm

Submitted by:

Lalit kostha

कोरोना से लड़ते-लड़ते जबलपुर वालों की सेहत हुई मजबूत, शहर में घटा दवा व्यापार, नहीं बिक रहीं दवाइयां

Taking care of the health of patients, giving life saving medicines at home

Taking care of the health of patients, giving life saving medicines at home

दीपंकर रॉय@जबलपुर। लॉकडाउन की अवधि बढऩे के साथ बाजार में दवाओं की मांग कम होने लगी है। सबसे ज्यादा गिरावट एंटीबायोटिक दवा में आई है। लॉकडाउन से पहले एक दिन में जितने रुपए का एंटीबायोटिक का कोरोबार होता था, अब लगभग उतने का पूरा दवा कारोबार हो गया है। अनुमान के मुताबिक दो महीने में दवा कारोबार में करीब 35-45 प्रतिशत की कमी आई है। एंटीबायोटिक दवाओं की मांग में पचास फीसदी से ज्यादा गिरावट है। क्रॉनिक केटेगिरी (जिन दवाओं की मरीज को नियमित सेवन करना होता है) की दवाओं की छोडकऱ अन्य सभी प्रकार की दवाओं की बिक्री घटी है।

पहले एक दिन में जितने की एंटीबायोटिक बिकती थी, अब उतने का कुल दवा कारोबार
बदली दिनचर्या के साथ कोरोना से लड़ते-लड़ते अंदर से मजबूत हो रहे लोग, कम खानी पड़ रहीं दवाएं
लॉकडाउन से बदली स्थिति, दवाइयों में सबसे ज्यादा घटी एंटीबायोटिक दवाओं की बिक्री

 

13 new infected corona patients found in bhind,number increased to 38

प्रदूषण का स्तर कम होने से हवा की सेहत सुधरी है। घरों में रहने के कारण ज्यादातर लोग कई इन्फेक्शन से बचे रहे। लोगों का इम्यून सिस्टम मजबूत हुआ है। लॉकडाउन में दवा कारोबार प्रभावित हुआ है। पहले के अपेक्षाकृत दवा कारोबार आधा रह गया है। एंटीबायोटिक दवाओं की बिक्री में काफी कमी आई है।
– डॉ. चंद्रेश जैन, सचिव, जबलपुर केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन


रहन-सहन बदलने से दवा की खुराक घटी
– फास्ट फूड, बाहर का खाना बंद होने और हवा की अच्छी सेहत से लोगों का इम्यून बूस्ट हुआ।
– घरों से बाहर कम निकलने और भीड़ के सम्पर्क में नहीं आने से वायरल इन्फेक्शन से बच रहे है।
– साफ-सफाई, बार-बार हाथ धोने की आदत सहित हाइजीन का ध्यान रख रहे है
– प्रदूषण कम होने से अस्थमा सहित श्वसन रोगों सम्बंधी दवाइयों की जरूरत कम है।
– लोग घर में बना भोजन कर रहे है, इससे दूषित पानी-खाने से होने वाली पेट सम्बंधी समस्या नहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो