scriptheav rain alert बंगाल की खाड़ी में एक साथ कई सिस्टम सक्रिय, मूसलाधार बारिश से सडक़ें लबालब, डैम के गेट खुले- देखें वीडियो | heav rain alert in madhya pradesh, weather update today | Patrika News

heav rain alert बंगाल की खाड़ी में एक साथ कई सिस्टम सक्रिय, मूसलाधार बारिश से सडक़ें लबालब, डैम के गेट खुले- देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Sep 26, 2019 11:07:05 am

Submitted by:

Lalit kostha

heav rain alert in madhya pradesh दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवात बना है। आंध्रप्रदेश और राजस्थान के ऊपर भी कम दबाव का क्षेत्र है। इनके प्रभाव से तेज बारिश हुई। बंगाल की खाड़ी के ऊपर अभी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है

heavy rainfall in western madhya pradesh

mp weather : मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में रेकॉर्ड तोड़ बारिश से आफत

जबलपुर. बंगाल की खाड़ी की ओर से आई हवा और प्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र से बुधवार शाम चार बजे आसमान पर काले बादलों ने डेरा डाल दिया। कुछ ही देर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। खंड वर्षा होने के कारण कुछ हिस्सों में तेज पानी बरसा। कुछ देर रुकने के बाद पूरी तरा से पानी बरस रहा है। गुरुवार शाम तक पानी बरसने की संभावना जताई जा रही है। अधारताल स्थित कुछ क्षेत्रों में वर्षा अपेक्षाकृत धीमी रही। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच 11 मिमी बारिश रेकॉर्ड हुई। इस साल सीजन में अब तक 1549 मिमी हो चुकी है।

 

अब तक हुई है इतनी बारिश

Bhopal- 18.0 mm
Indore- 6.2 mm
Gwalior- 21.5 mm
Sagar- 1.2 mm
Jabalpur- 48.0 mm
Satna- 68.2 mm
Katni- 62.6 mm
Vijayraghogarh- 159.0 mm
Tikamgarh- 1.0 mm
Singrauli- 27.0 mm
Rewa- 73.2 mm
Bhopal- 18.0 mm
Sagar- 1.2 mm
Raisen- 7.0 mm
Damoh- 20.0 mm
Khargone- 2.4 mm
Dhar- 13.0 mm
Khajuraho- 8.2 mm
Sidhi- 9.8 mm
Pachmari- 7.0 mm
Betul- 12.0 mm
Ratlam- 11.0 mm
Ujjain- 4.0 mm
Khandwa- 75.0 mm
Narsingpur- 29.0 mm
Malanjkhand- 6.4 mm
Umaria- 65.7 mm
Mandla- 25.0
Dindori- 31.4 mm
Bajag- 98.0 mm
 

बरगी डैम के पांच गेट खुले
बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में दोपहर 12 से 6 बजे के बीच हुई तेज बारिश के बाद बुधवार की रात डैम के दो और गेट खोल दिए गए। अब डैम के पांच गेटों से पानी की निकासी की जा रही है। कं ट्रोल रूम के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि डैम के जल स्तर को सुरक्षित सीमा पर बनाए रखने के लिए दो और गेट खोलने का निर्णय लिया गया। जबकि पहले से खुले तीन गेट की ऊं चाई भी बढ़ा दी गई है, जिसके कारण नर्मदा तट ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट और भेड़ाघाट में जल स्तर बढऩे लगा है। डैम में पानी की आवक और कैचमेंट इलाके में हो रही बारिश को लगातार रिव्यू किया जा रहा है। नर्मदा के तटवर्ती क्षेत्रों के रहवासियों को बाढ़ की हालत में तटों के समीप न जाने के लिए अलर्ट किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो