जबलपुर

बंगाल की खाड़ी से आई बादलों की खेप, लम्बे समय बाद झमाझम- देखें वीडियो

शहर में सोमवार को 19.6 मिमी वर्षा रेकॉर्ड, अभी चार दिन बारिश के आसार

जबलपुरSep 07, 2021 / 09:05 am

Lalit kostha

heavy rain alert

जबलपुर। मानसूनी बादल कई दिनों बाद सोमवार को मेहरबान हुए। बंगाल की खाड़ी से आई बारिश वाले बादलों की खेप ने राहत की बौछार की। सुबह से उमड़-घुमड़ रहे काले बादल दोपहर से पहले और दोपहर के बाद दो बार सक्रिय हुए। गरज-चमक के साथ दो खेप में बारिश हुई। इस दौरान 19.6 मिमी बारिश रेकॉर्ड हुई। हालांकि, दोपहर बाद जिस प्रकार काले घने बादल छाए और गर्जना हुई, उस हिसाब से झमाझम बारिश की उम्मीद पूरी नहीं हुई। बारिश थमते ही उमस बढ़ गई। हल्की चिपचिपी गर्मी महसूस हुई। मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो नए सिस्टम से अभी चार दिन शहर और सम्भाग में अनेक जगह बारिश का अनुमान है।

 

पारा गिरा: कई दिन छिटपुट बारिश और तेज धूप के बाद सोमवार को काले बादल मंडराने और बारिश से पारा नीचे आया। रविवार के अपेक्षाकृत सोमवार को अधिकतम तापमान में लगभग दो डिग्री की गिरावट आई। सोमवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री रेकॉर्ड हुआ। ये सामान्य से एक डिग्री ज्यादा बना रहा। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा। आद्र्रता सुबह के समय 87 और शाम को 90 प्रतिशत थी। सोमवार शाम 5.30 बजे तक हुई 19.6 मिमी बारिश के बाद सीजन में बारिश का आंकड़ा पांच सौ मिमी पार कर गया। कुल वर्षा 500.8 मिमी हो गई है।

नए सिस्टम का असर, करीब से गुजर रही ट्रफ लाइन: मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तर-पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव में पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर, गुना, सिवनी, गोंदिया, गोपालपुर और निम्न दाब क्षेत्र होते हुए पूर्व मध्य और बंगाल की खाड़ी तक है। पश्चिमोत्तर राजस्थान, पंजाब और पूूर्वोत्तर अरब सागर कच्छ के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। आने वाले चार दिन में कई जगह बारिश की सम्भावना है।

 

11केवी पर गिरा पेड़, बिजली हुई गुल
अंधड़ और तेज बारिश से सोमवार शाम ललपुर और बिलहरी क्षेत्र सहित अधारताल क्षेत्र में भी बिजली गुल हो गई। तेवर के पास बिजली लाइन पर पेड़ गिर जाने के कारण कई क्षेत्रों में बिजली प्रभावित हुई। सुधार कार्य में समय लगने के कारण लोगों कों अंधेरे में रहना पड़ा। तेवर के पास 11 केवी लाइन पर एक पेड़ अंधड़ के चलते गिर गया था। बिजली विभाग की मेंटेनेंस की टीम मौके पर सुधार कार्य में जुटी रही। तेवर और आसपास के हिस्सों में कुछ देर बार बिजली बहाल हो गई, लेकिन पुरवा कांजीहाउस क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली चलती रही।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.