scriptमप्र में रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी, नर्मदा में बाढ़ के हालात: देखें वीडियो | heavy rain alert in MP: MP weather forecast Heavy Rain Alert | Patrika News

मप्र में रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी, नर्मदा में बाढ़ के हालात: देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Sep 13, 2019 10:28:03 am

Submitted by:

Lalit kostha

मौसम विभाग ने एक साथ चार सिस्टम के सक्रिय होने और प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना होने से शुक्रवार को भी तेज बारिश की संभावना जताई है।

heavy rain, Bhopal News, bhopal latest news in hindi, Weather forecast, weather forecast in bhopal today, weather forecast in mp, weather forecast bhopal, weather forecast in bhopal, rain alert in mp, mousam news, Heavy rain alert in madhya pradesh" /> <meta name="news_keywords" content="heavy rain, Bhopal News, bhopal latest news in hindi, Weather forecast, weather forecast in bhopal today, weather forecast in mp, weather forecast bhopal, weather forecast in bhopal, rain alert in mp, mousam news, Heavy rain alert in madhya pradesh" />

heavy rain, Bhopal News, bhopal latest news in hindi, Weather forecast, weather forecast in bhopal today, weather forecast in mp, weather forecast bhopal, weather forecast in bhopal, rain alert in mp, mousam news, Heavy rain alert in madhya pradesh” />

जबलपुर/ प्रदेश के ऊपर चक्रवाती हवा का घेरा और निम्न दबाव का क्षेत्र बना होने से गुरुवार को शहर काले बादलों से घिरा रहा। पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश हुई। बादलों ने सुबह झमाझम बारिश की एक किस्त दी। उसके बाद अलग-अलग किस्त में रिमझिम और बूंदाबांदी करते रहे। सुबह से शाम के बीच करीब एक इंच बारिश हुई। लगातार बूंदाबांदी से शहर की कई सडक़ों में पानी भरा और कई जगह पर कीचड़ फैल गया। तेज बारिश के दौरान मदनमहल अंडरब्रिज सहित अन्य नाले एवं नालियां ओवर फ्लो हुए। नर्मदा नदी सहित तालाबों का जल स्तर बढ़ गया। बारिश से सडक़, बाजार में भीड़-भाड़ अपेक्षाकृत कम रही। नमी के कारण तापमान में गिरावट आयी। मौसम विभाग ने एक साथ चार सिस्टम के सक्रिय होने और प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना होने से शुक्रवार को भी तेज बारिश की संभावना जताई है।

सामान्य से पांच डिग्री नीचेबादलों की मेहरबानी से तापमान पर भी असर पड़ा है। बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। अधारताल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को अधिकत तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है। ये सामान्य से पांच डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज हुआ है। आद्र्रता सुबह के समय 93 प्रतिशत और शाम को 98 प्रतिशत थीं। पश्चिमी हवा 3 किमी प्रतिघंटा की औसत गति से चली। बुधवार की रात को बूंदाबांदी के बाद बादलों ने कुछ घंटे का ब्रेक लिया। शुक्रवार को सुबह से ही छाए काले बादल सुबह 10 बजे के करीब सक्रिय हुए। करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। फिर कुछ देर के लिए बारिश कमजोर पड़ी। उसके बाद करीब आधे घंटे तक फिर तेज बारिश हुई।
जानकारी के अनुसार पूरी दोपहर से लेकर शाम तक रुक-रुक बूंदाबांदी और हल्की बारिश का क्रम चला। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच 22.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सीजन में कुल बारिश 1467.8 मिमी दर्ज की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो