scriptडराने लगी भारी बारिश, महाकौशल में लगातार बरसात, देखें वीडियो | Heavy rain is scaring now in jabalpur, Alert on Narmada banks | Patrika News

डराने लगी भारी बारिश, महाकौशल में लगातार बरसात, देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Sep 26, 2019 11:02:53 am

– जबलपुर में बुधवार की शाम तेज बारिश से उफनाए नदी-नाले, ज्यादातर हिस्से झमाझम से तर-बतर, नर्मदा तटों पर अलर्ट

heavy rain alert in bhopal

heavy rain alert in bhopal

जबलपुर. बंगाल की खाड़ी की ओर से आयी नमी भरी हवा और प्रदेश के ऊपर बनें कम दबाव के क्षेत्र से बुधवार की शाम को तेज बारिश हुई। करीब एक घंटे की बारिश में ही शहर का ज्यादातर हिस्सा पानी से तर-बतर हो गया। सुबह से धूप खिलने के बाद दोपहर बाद अचानक मौसम बदला। शाम को करीब 4 बजे आसमान काले घने बादलों से पट गया। अंधेरा छा गया। कुछ ही देर में आसमान में गडड़़ाहट की आवाज के साथ ही तेज गर्जना हुई। आकाशीय बिजली चमकी। उसके बाद झमाझम बारिश शुरु हो गई। हालांकि खंड वर्षा होने के कारण कुछ हिस्सों में तेज पानी बरसा। वहीं, अधारताल स्थित कुछ शाम चार बजते ही छाया अंधेरा, आसमान में गरज-चमक के साथ झमाझम, शाम को करीब एक घंटे की झमाझम से शहर पानी-पानी
– बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र, आज की बारिश, चक्रवात बना हुआ है। पूरे एमपी में गिर रहा है। यूपी से आकर एमपी तक पानी गिर रहा है। रात में गिरेगा, अभी बादल बने हुए है।
– साउथ वेस्ट एमपी पर चक्रवात, एक आंध्रप्रदेश और एक राजस्थान के उऊपर भी है। इसके कारण अनेक स्थानों पर बारिश, हवा उत्तर पूर्वी है बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवाएं,
– 30.5 माइनस 1, 23, आद्र्रता 88 और 98, सुबह 8.30 से शाम 530 बजे तक 11/1549, हवा पूर्वी 4 किमी प्रति घंटे की गति से चली
– संभाग के अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारने पडऩे की संभावना
बरगी डैम के पांच गेट खुले, 29 हजार क्यूसेक से ज्यादा छोड़ा जा रहा है पानी
बरगी डैम के कैचमेंट इलाकों में दोपहर 12 से 6 बजे के बीच हुई तेज बारिश के बाद बुधवार की रात डैम के दो और गेट खोल दिए गए। अब डैम के पांच गेट से पानी की निकासी की जा रही है। कं ट्रोल रूम के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया की डैम के जल स्तर को सुरक्षित सीमा पर बनाए रखने के लिए दो और गेट खोलने का निर्णय लिया गया। जबकि पहले से खुले तीन गेट की ऊं चाई भी बढ़ा दी गई। जिसके कारण नर्मदा तट ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट व भेड़ाघाट में जल स्तर बढऩे लगा है। डैम में पानी आवक व कैचमेंट इलाके में हो रही बारिश को लगातार रिव्यू किया जा रहा है। नर्मदा के तटवर्ती क्षेत्रों के रहवासियों को बाढ़ के हालत में तटों के समीप न जाने अलर्ट किया गया है।
फैक्ट फाइल-
-31 हजार क्यूसेक पानी की आवक
-29170 क्यूसेक छोड़ा जा रहा है पानी
-422.76 मीटर मौजूदा जल स्तर
-422.76 मीटर जलभराव स्तर
-3 गेट खुले हैं एक मीटर
-2 गेट आधा मीटर खुले
-16.72 मिमी. बारिश दोपहर 12 से 6 बजे होने के बाद लिया निर्णय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो