scriptजबलपुर के किन किन तालाबों में कितने अतिक्रमण | High court asks for status report from state government and municipal | Patrika News

जबलपुर के किन किन तालाबों में कितने अतिक्रमण

locationजबलपुरPublished: Sep 04, 2020 09:12:27 pm

Submitted by:

Manish garg

हाइकोर्ट ने राज्य सरकार व नगर निगम से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

court_news.jpg

sand

जबलपुर।

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जबलपुर के तालाबों में अतिक्रमण के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर गंभीरता दिखाई । चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार व नगर निगम, जबलपुर को कहा कि किस तालाब में कितने अतिक्रमण हैं, इस सम्बंध में स्टेटस रिपोर्ट पेश की जाए । 21 सितंबर तक का समय दिया गया।
गढ़ा, जबलपुर निवासी अधिवक्ता विजित साहू की ओर से अधिवक्ता ब्रम्हेंद्र पाठक ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग से तर्क दिया कि कभी जबलपुर 52 ताल-तलैयों का शहर था। लेकिन धीरे-धीरे भूमाफिया व अतिक्रमणकारियों ने कई तालाब समाप्त कर दिए। तालाबो की दशा सुधारी जाए। आवेदन पेश कर कहा गया कि गढ़ा के इमरती तालाब में राजा बर्मन, कटार बर्मन व संजू बर्मन अवैध निर्माण कर रहे हैं। तीनो भी अवैध उत्खनन भी कर रहे हैं। इसकी शिकायत की गई, लेकिन अफसरों ने कोई कार्रवाई नही की। इसे रोका जाना चाहिए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट तलब कर ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो