जबलपुरPublished: Feb 02, 2023 05:54:01 pm
दीपेश तिवारी
High Court Jabalpur : मॉडल हाई स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक को राहत
- तीन माह के भीतर पीपीएल जारी कर पेंशन संबंधी सभी लाभ दें
High Court Jabalpur : मॉडल हाई स्कूल, जबलपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक के हक में जबलपुर हाई कोर्ट ने राहतकारी आदेश पारित किया है। इसके तहत 3 माह के भीतर पीपीएल जारी कर पेंशन संबंधी सभी लाभ प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में न्यायमूर्ति आनंद मोहन पाठक की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।