5 वीं, 8 वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं! कोर्ट ने सरकार को जारी किया नोटिस
जबलपुरPublished: Nov 09, 2022 09:08:21 am
हाईकोर्ट ने शासन से मांगा जवाब, 5 वीं, 8 वीं की बोर्ड परीक्षा को चुनौती


5 वीं, 8 वीं की बोर्ड परीक्षा को चुनौती
जबलपुर. सरकार के 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर कराने के निर्णय पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. खासतौर पर प्रदेशभर के प्राइवेट स्कूल संचालक इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं. प्राइवेट स्कूल संचालकों का कहना है कि 5वीं, 8वीं की परीक्षाओं में समय कम बचा है और ऐसे में बोर्ड परीक्षा लिए जाने का निर्णय अनुचित है. प्राइवेट स्कूल संचालक चाहते हैं कि प्रदेश सरकार यह निर्णय अगले सत्र तक स्थगित कर दे. अब यह मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में हाईकोर्ट ने भी सरकार को नोटिस जारी कर उससे जवाब मांगा है.