scriptआरटीओ को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, ऑटो वालों में मची भगदड़- देखें वीडियो | High Court reprimanded of RTO, got down on the road - watch video | Patrika News

आरटीओ को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, ऑटो वालों में मची भगदड़- देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Nov 23, 2021 01:37:49 pm

Submitted by:

Lalit kostha

हाईकोर्ट की ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को फटकारअब हर सोमवार को सुना जाएगा मामलाऑटो की धमाचौकड़ी पर लगाम नहीं तो किसी और एजेंसी को दे देंगे जिम्मा

High Court reprimanded of RTO

High Court reprimanded of RTO

जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने जबलपुर शहर और प्रदेश में ऑटो की धमाचौकड़ी को रोकने में असफलता और रूट प्लान के अनुसार ऑटो का संचालन न होने के लेकर राज्य सरकार व ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को जोरदार फटकार लगाई। चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और जस्टिस विशाल धगट की डिवीजन बेंच ने सरकार और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को कहा कि आपसे यह काम नहीं हो पा रहा है, तो हम किसी और एजेंसी को दे देंगे। कोर्ट ने निर्देश दिए कि अब इस मामले की सुनवाई हर सोमवार को प्राथमिकता से होगी।

अवैध हैं परमिट- जबलपुर के अधिवक्ता सतीश वर्मा ने 2013 में जबलपुर सहित प्रदेश में ऑटो की धमाचौकड़ी को लेकर यह जनहित याचिका दायर की थी। कहा गया कि शहर में ऑटो कॉट्रेक्ट परमिट की बजाए कैरिज परमिट पर चल रहे हैं। तीन की बजाए ऑटो में सवारी ठूंस ठूंस कर बैठाई जाती है। एक भी ऑटो मीटर से संचालित नहीं हो रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो