पाटन तहसील के कटंगी क्षेत्र मे ग्राम राजघाट पौड़ी मे हिरन नदी नाव के अलावा ट्रैक्टर ट्रॉली एमपी 20 एबी 5549 को रेत खनिज भरते हुए पाया गया l जांच दल को देखकर रेत उत्खननकर्ता अपनी नाव एवं ट्रेक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया। वाहन को जब्त कर थाना कटंगी मे खड़ा करवाया गया है l उक्त स्थान पर रेत खनिज का अवैध भण्डारण एवं परिवहन का प्रकरण तैयार किया गया। कार्यवाही में खनि निरीक्षक देवेंद्र पटले, दीपा बारेवार एवं अभिषेक पटले शामिल रहे।
हाइफाइ डिवाइस से रेत की चोरी
पाटन के पास ग्राम गाड़ाघाट स्थित हिरन नदी में खनिज विभागगेन रेत खनन में लगी मोटर बोट और हाई फाई डिवाइस को जब्त कर उसे नष्ट कर दिया। टीम को जांच के दौरान ग्राम गाड़ाघाट तहसील पाटन स्थित निजी भूमि खसरा नंबर 304 के अंश भाग पर रेत खनिज का अवैध भण्डारण पाया गया हैl उक्त स्थान पर लगभग 500 घन मी. रेत खनिज का भण्डारण बिना किसी अनुमति के पाया गया है। रेत को जब्त कर ग्राम कोटवार की सुपुर्दगी मे दिया गया। खनिज विभाग की टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि रेत खनिज का भण्डारण पाटन निवासी जित्तू ठाकुर द्वारा किया गया है कार्यवाही में खनि निरीक्षक देवेंद्र पटले, दीपा बारेवार एवं अभिषेक पटले शामिल रहे।
पाटन के पास ग्राम गाड़ाघाट स्थित हिरन नदी में खनिज विभागगेन रेत खनन में लगी मोटर बोट और हाई फाई डिवाइस को जब्त कर उसे नष्ट कर दिया। टीम को जांच के दौरान ग्राम गाड़ाघाट तहसील पाटन स्थित निजी भूमि खसरा नंबर 304 के अंश भाग पर रेत खनिज का अवैध भण्डारण पाया गया हैl उक्त स्थान पर लगभग 500 घन मी. रेत खनिज का भण्डारण बिना किसी अनुमति के पाया गया है। रेत को जब्त कर ग्राम कोटवार की सुपुर्दगी मे दिया गया। खनिज विभाग की टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि रेत खनिज का भण्डारण पाटन निवासी जित्तू ठाकुर द्वारा किया गया है कार्यवाही में खनि निरीक्षक देवेंद्र पटले, दीपा बारेवार एवं अभिषेक पटले शामिल रहे।