अपराध- केरल में दर्ज है ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला
हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के भाई महमूद के दामाद शाकिब को तलाशने शहर पहुंची केरल पुलिस

बेंगलूरु में करता था नौकरी- जानकारी के अनुसार शाकिब बेंगलूरु में नौकरी करता था। इसी दौरान उसने ऑनलाइन धोखाधड़ी की। केरल पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज किया। यह जानकारी मिलते ही शाकिब बेंगलूरु से भाग गया। वहां से कई जिलों से होता हुआ दुबई चला गया।
पत्नी के एकाउंट में ट्रांसफर की रकम- केरल पुलिस को मामले की जांच के दौरान पता चला कि शाकिब ने कई बार अपनी पत्नी के बैंक एकाउंट में लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। पुलिस के अनुसार ट्रांजेक्शन की गई अधिकतर रकम ऑनलाइन धोखाधड़ी के जरिए जुटाई गई है। जानकारी के अनुसार शाकिब की पत्नी और महमूद की बेटी के शहर के कई निजी बैंकों में एकाउंट हैं।
हर बैंक से जुटा रहे जानकारी- केरल पुलिस सोमवार को जबलपुर पहुंंची। शाकिब के बैंक डिटेल्स से ट्रांजेक्शन रिपोर्ट मिलने के बाद केरल पुलिस मंगलवार को दो निजी बैंकों से शाकिब की पत्नी के बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी मांगी। कई और बैंकों से जानकारी ली जानी है। माना जा रहा है कि केरल पुलिस दो से तीन दिन और शहर में रुककर मामले की जांच कर सकती है।