जबलपुर

holi 2018: चायना के माल से व्यापारियों ने की तौबा, इस बार देश में बनी इलेक्ट्रॉनिक पिचकारी की धूम

होली के लिए सजे बाजार, पिचकारी में बजेगा संगीत और जलेगी लाइट

जबलपुरFeb 19, 2018 / 01:03 pm

Premshankar Tiwari

holi 2018 date in india and holi pichkari water pumps price

जबलपुर। रंगों के पर्व होली के लिए बाजार सजने लगे हैं। रंग उत्सव के लिए इस बार बाजार में काफी कुछ नया है। लेकिन जो सबसे खास है वह बाजार में सामान का नया ट्रेंड। चायना के माल से पटे रहने वाले होली के बाजार में इस बार देशी पिचकारी का बोलबाजा है। इसमें तकनीक का भी तड़का लगा है। पिचकारी में तकनीक का रंग इस बार कुछ ऐसा लगा है कि रंग निकलते ही गीत-संगीत की धुन बजेगी और एलईडी लाइट जलेगी। खास बात ये है कि ये इलेक्ट्रॉनिक पिचकारी देश में ही तैयार की गई है। बाजार में बच्चों की पसंद को देखते हुए अन्य तकनीक, डिजाइन और मुद्राओं वाली पिचकारियों के साथ मुखौटे और बालों की रंग-बिरंगी बिग भी उपलब्ध हैं।

कॉर्पोरेट कम्पनियों ने भी की तैयारी
होली पर सबसे अधिक खरीदी पिचकारियों और रंगों की होती है। इसे देखते हुए कॉर्पोरेट कम्पनियों ने बच्चों को आकर्षित करने वाली पिचकारियां बाजार में उतारी हैं। कार्टून और सीरियल के पात्रों वाली पिचकारियों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पिचकारी भी बाजार में उपलब्ध है।

पुराना माल ही बाजार में
व्यापारी सोमेश जैसवाल के अनुसार पिचकारियों की नई तकनीक बच्चों को आकर्षित करेगी। कई पिचकारियों में इलेक्ट्रिक डिवाइस लगाई गई है। इस बार चीन निर्मित माल नहीं मंगाया गया है। पुराना बचा माल ही बाजार में है।

50 फीसदी मांग
विक्रेता कमल के अनुसार इस बार हर्बल गुलाल और रंगों की मांग 50 फीसदी है। यह थोड़ा महंगा है, लेकिन इसके उपयोग से नुकसान नहीं होने के कारण लोग खरीदते हैं। शहर में करीब 50 प्रतिशत ग्राहक देशी गुलाल और रंग खरीदते हैं।

स्थानीय बाजार की स्थिति
40 से अधिक बडे़ डीलर रंग-पिचकारी के कारोबार में
10 से 50 रुपए में मिल रही एक डिब्बी साधारण रंगों की
30 से 100 रुपए हर्बल रंग तक प्रति 10 ग्राम
10 से 20 रुपए प्रति 100 ग्राम साधारण गुलाल
25 से 40 रुपए हर्बल गुलाल तक प्रति 100 ग्राम

Home / Jabalpur / holi 2018: चायना के माल से व्यापारियों ने की तौबा, इस बार देश में बनी इलेक्ट्रॉनिक पिचकारी की धूम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.