scriptगृहमंत्री अमित शाह 18 को आएंगे जबलपुर, शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि करेंगे सभा | Home Minister Amit Shah will come to Jabalpur on 18th september | Patrika News

गृहमंत्री अमित शाह 18 को आएंगे जबलपुर, शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि करेंगे सभा

locationजबलपुरPublished: Sep 16, 2021 11:49:44 am

Submitted by:

Lalit kostha

गृहमंत्री अमित शाह 18 को आएंगे जबलपुर, शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि करेंगे सभा
 

जबलपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन, एक-एक कार्यक्रम और उसकी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग सीधे भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय से की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए बुधवार को भोपाल से आईजी कानून व्यवस्था राकेश गुप्ता शहर पहुंचे। संभागायुक्त बी चंद्रशेखर ने भी व्यवस्था का जायजा लिया।

कार्यक्रम स्थलों से लेकर रूट का किया निरीक्षण
संभागायुक्त और भोपाल से आए आईजी गुप्ता ने की समीक्षा

आईजी गुप्ता ने जबलपुर जोन के आईजी उमेश जोगा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के साथ उन स्थानों का निरीक्षण किया जहां गृहमंत्री के कार्यक्रम आयोजित किए जाने वाले हैं। देर शाम आईजी गुप्ता भोपाल के लिए रवाना हो गए। इसके पहले मंगलवार को भी एसपी बहुगुणा ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया था। आईजी गुप्ता समेत जबलपुर जोन के आईजी उमेश जोगा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा समेत अन्य अधिकारी और जवान लगभग 15 से 18 वाहनों में सवार होकर उन मार्गों से भी गुजरे, जहां से गृह मंत्री शाह और मुख्यमंत्री चौहान का कापिल गुजरना है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को कई और व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए।

पार्किंग और कार्यक्रम स्थल देखे
आईजी गुप्ता और एसपी बहुगुणा समेत अन्य अधिकारी पहले गैरीसन ग्राउंड पहुंचे। उन्होंने ग्राउंड के भीतर कार्यक्रम स्थल को देखा। उन्होंने वहां की पार्किंग व्यवस्था के साथ वीआईपी इन्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद अधिकारी वेटरनरी विवि के मैदान में पहुंचे। यहां भी केन्द्रीय मंत्री शाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसके बाद वे गोलबाजार समेत पार्किंग स्थल रानीताल स्टेडियम और अंजुमन इस्लामिया स्कूल पहुंचे। यहां पार्किग की व्यवस्थाएं देखीं।

 

Amit Shah: अमित शाह

सांसद सिंह ने भी किया निरीक्षण
बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के कार्यक्रम स्थल शहीद स्मारक गोलबाजार का सांसद राकेश सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, विधायक सुशील तिवारी, अशोक रोहाणी, शरद जैन, अंचल सोनकर, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, प्रभात साहू, स्वाति गोडबोले, वाल्मीक,अखिलेश जैन शामिल थे। इस दौरान प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

संभागायुक्त ने दिए कई निर्देश
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 18 सितम्बर को जबलपुर प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर संभागायुक्त बी चंद्रशेखर ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने गैरीसन मैदान, वेटरनरी कॉलेज मैदान, मालगोदाम चौक, शहीद स्मारक में मंचीय कार्यक्रम व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आईजी उमेश जोगा, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा आदि
मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो