scriptFatty Liver Cure: फैटी लिवर की समस्या काे जड़ से खत्म करने के लिए अपनाएं ये डाइट | home remedies for fatty liver | Patrika News
जबलपुर

Fatty Liver Cure: फैटी लिवर की समस्या काे जड़ से खत्म करने के लिए अपनाएं ये डाइट

Fatty Liver Cure: फैटी लिवर की समस्या काे जड़ से खत्म करने के लिए अपनाएं ये डाइट

जबलपुरApr 20, 2020 / 12:05 am

abhishek dixit

Fatty Liver Cure: Cruciferous vegetables May reduce NAFLD

Fatty Liver Cure: फैटी लिवर की समस्या काे जड़ से खत्म करे क्रूसिफेरस सब्जियों का सेवन

जबलपुर. इन दिनों फैटी लिवर की बीमारी बढ़ रही है। लिवर जितने जटिल काम करता है, वह सब अ’छे स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह अपने ऊपर पड़ रहे दबाव का संकेत भी नहीं देता है, जब तक उसके साथ बहुत गंभीर गड़बड़ न हो रही हो। लिवर में खुद को दोबारा मजबूत करने और ठीक करने की गजब की ताकत होती है। इसीलिए डॉक्टर लिवर की बीमारियों को साइलेंट किलर यानी खामोशी से जान लेने वाली बीमारी कहते हैं।

लिवर की बीमारियां भी हार्ट अटैक का कारण
90 फीसदी दिल की बीमारियां जहां धूम्रपान, हाई ब्लड प्रेशर, असामान्य कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, असामान्य मोटापा, मनोवैज्ञानिक कारण, अपर्याप्त आहार, शराब पीना और नियमित शारीरिक गतिविधियों के आभाव के साथ-साथ फैटी लिवर भी शामिल हो चुका है। लिवर की सूजन धमनियों के भीतरी भाग को क्षतिग्रस्त कर देती है और खून के थक्के बनाती है। यह सब मिलकर हार्ट अटैक का कारण बन सकते हैं।

इस डाइट से मिलती लिवर को मजबूती
– ब्रोकली का सेवन लिवर को मजबूत बनाता है। यह नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर की समस्या को दूर करता है।
– चुकंदर में बीटा कैरोटीन और फ्लेवोनॉयड्स होती हैं। यह को लिवर की सेहत को दुरुस्त रखता है।
– एवोकाडो के सेवन से बॉडी में ग्लूटाथियोन एंटीऑक्सीडेंट बनता है।
– पालक समेत अन्य जरी पत्तेदार सब्जियों में क्लोरोफिल होता है, जो लिवर को अ’छा बनाता है।
– ओमेगा & से भरपूर अखरोट से शरीर को ग्लूटाथियोन भी मिलता है। यह दोनों चीजें लिवर को स्वस्थ बनाते हैं।
– गाजर लिवर के लिए फायदेमंद है।

Home / Jabalpur / Fatty Liver Cure: फैटी लिवर की समस्या काे जड़ से खत्म करने के लिए अपनाएं ये डाइट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो