scriptBeauty Tips : स्किन को ग्लोइंग और हैल्थी बनाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी केयर | home remedies for glowing and pimple free skin | Patrika News

Beauty Tips : स्किन को ग्लोइंग और हैल्थी बनाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी केयर

locationजबलपुरPublished: Sep 10, 2019 07:23:49 pm

Submitted by:

abhishek dixit

Beauty Tips : स्किन को ग्लोइंग और हैल्थी बनाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी केयर

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty tips for glowing skin,Adopt these beauty tips,homemade beauty tips,beauty tips for girls,

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty tips for glowing skin,Adopt these beauty tips,homemade beauty tips,beauty tips for girls,

जबलपुर. गर्मी, उमस और कभी-कभी बारिश की कुछ बूंदे। इन दिनों ऐसा ही मौसम शहर में देखने को मिल रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा प्रॉब्लम स्किन केयर को लेकर हो रही है। इस तरह के मौसम में जहां स्किन पोर्स ओपन होने की प्रॉब्लम नजर आ रही है, वहीं स्टिकी सीजन होने के कारण गल्र्स और ऑइली स्किन की प्रॉब्लम भी आम हो चुकी है। इस प्रॉब्लम से बचने के लिए सिटी गल्र्स इन दिनों पार्लर्स के चक्कर लगा रही हैं, ताकि स्टिकी सीजन में भी स्किन को ग्लोइंग और हैल्थी बनाया जा सके।

हेयर ट्रीटमेंट सबसे ज्यादा जरूरी
इस सीजन में सबसे ज्यादा हेयर केयर बढ़ जाती है। ऐसे में ब्यूटी ट्रीटमेंट भी सबसे ज्यादा हेयर से जुड़े ही हो रहे हैं। ब्यूटीशियन शिखा का कहना है कि पालर्स में आए दिन कस्टमर्स हेयर फॉल और स्टिकी हेयर की प्रॉब्लम के साथ आ रहे हैं। गर्मी और उमस के कारण स्केल्प हमेशा नमी में रहती है, जिसके कारण डेंड्रफ की समस्या भी आम हो जाती है। ऐसे में गल्र्स और लेडीज कई तरह के हेयर स्पा भी करवा रही हैं, ताकि बालों की शाइन बनी रहे।

चिपचिपे सीजन में स्किन पोर्स की बड़ी समस्या
चिपचिपे सीजन में ऑइली स्किन वालों को सबसे ज्यादा स्किन पोर्स ओपन होने की समस्या हो रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि पहले लोग ओपन पोर्स को इग्नोर किया करते थे, लेकिन अब उन्हें पता चला कि इस तरह ओपन पोर्स में बैक्टीरिया होने के कारण पिम्पल्स होना शुरू हो जाते हैं तो अब सिटी गल्र्स इस तरह के ट्रीटमेंट पर अधिक फोकस कर रही हैं, ताकि उनकी स्किन ग्लोइंग दिखने के साथ हैल्दी भी रह सके।

इसमें सबसे ज्यादा खर्च
– स्किन 500 रुपए से 02 हजार रुपए तक
– हेयर 500 रुपए से 05 हजार रुपए तक
– पेडिक्योर 300 रुपए से 01 हजार रुपए तक
– मैनीक्योर 200 रुपए से 700 रुपए तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो