scriptघने जंगल में मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी | horrible murder in forest | Patrika News
जबलपुर

घने जंगल में मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी

शरीर पर चोटों के निशान, हत्या की आशंका

जबलपुरDec 07, 2018 / 09:37 pm

Premshankar Tiwari

horrible murder in forest

घने जंगल में मिली युवक की लाश, सनसनी

जबलपुर। चरगवां थाना क्षेत्र में गुरहरा के जंगल में शुक्रवार सुबह एक युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के बम्होरी गांव निवासी अरविंद बर्मन के रूप में की। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दस्तावेजों से हुई शिनाख्त
पुलिस के अनुसार मवेशी लेकर जंगल गए चरवाहे ने सुबह सात बजे एक युवक को पड़ा हुआ देखा। पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। कुछ दूरी पर एक बाइक भी पड़ी थी। उसने ग्रामीणों और पुलिस को जंगल में शव मिलने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। मृतक की जेब में मिले मोबाइल और अन्य दस्तोवजों से उसकी शिनाख्त हुई।

तीन दिन पहले घर से निकला
पुलिस के अनुसार अरविंद मंगलवार को परिजनों को बिना बताए घर से चला गया था। वह अपने साथ बिना रजिस्ट्रेशन की बाइक ले गया था। दो दिन तक घर नहीं लौटने पर पिता ने रिश्तेदारों से जानकारी ली। गुरुवार को अरविंद के धरती कछार गांव में होने और शुक्रवार को घर लौटने की सूचना मिली। लेकिन, सुबह जंगल में उसका शव मिला।

बाइक में खरोंच तक नहीं
परिजनों के अनुसार अरविंद के सिर और सीने पर चोट के निशान हैं, जबकि बाइक में खरोंच तक नहीं मिली है। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या कर शव जंगल में फेंका गया है। पुलिस को मौके से दो मोबाइल फोन भी मिले हैं। परिजनों के अनुसार मृतक एक ही मोबाइल रखता था। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। दूसरे मोबाइल के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

चाचा ने दी थी जान से मारने की धमकी
मृतक के भाई कमलेश ने पुलिस को बताया, पिछले महीने अरविंद ने उसके चाचा नन्नू बर्मन और बेटे रघु के विरुद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया था। इसके बाद से दोनों उसे मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jabalpur / घने जंगल में मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो