scriptनर्मदा की ये तस्वीरें कर सकती हैं विचलित, कमजोर दिल वाले न देखें | horrible pics of holy narmada river hindi news | Patrika News

नर्मदा की ये तस्वीरें कर सकती हैं विचलित, कमजोर दिल वाले न देखें

locationजबलपुरPublished: Feb 22, 2018 01:49:54 pm

Submitted by:

Lalit kostha

फिल्टर प्लांट बंद, पानी से आ रही बदबू नगर निगम के जिम्मेदार बेसुध नर्मदा हो रही मैली!

horrible pics of holy narmada river hindi news

horrible pics of holy narmada river hindi news

जबलपुर। मां पुण्यदायिनी नर्मदा का ऐसा लोगों ने कभी नहीं देखा होगा। बुधवार को मां नर्मदा की ऐसी तस्वीरें सामने आईं जो उनके भक्तों के विचलित कर सकती हैं। लोग आचमन भी न करें, ऐसा कुरुप तो पहले कभी नहीं देखा गया।
ग्वारीघाट में नर्मदा का जल काला पड़ गया है। इसकी वजह जानेगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल ग्वारीघाट,अवधपुरी आदि इलाकों का गंदा पानी सीधे नर्मदा में प्रवाहित हो रहा है। आलम यह है कि नाले का पानी नर्मदा में छोड़े जाने से नर्मदा का पानी दुर्गंध मार रहा है। यह स्थिति फिल्टर प्लांट के बंद होने से निर्मित हुई है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी बेसुध बने हुए हैं। इस मामले में जिम्मेदार यह दलील देकर तो बच रहे हैं कि फिल्टर प्लांट चालू है,लेकिन वे इस सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए कि आखिर नर्मदा क्यों मटमैली हो रही है?

READ MORE- लड़की के प्रेमी ने बनाए संबंध, दोस्तों ने कहा हमें सब पता है और…हो गई गर्भवती

ग्वारीघाट को पवित्र क्षेत्र घोषित किया गया है लेकिन इसके बाद भी यहां नाले का पानी मिल रहा है। जानकारों के मुताबिक लाखों लीटर पानी रोजाना नर्मदा नदी में पहुंच रहा है। इसके पीछे जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आ रही है। दरअसल,वॉटर फिल्टर प्लांट लगने होने के बाद भी यह स्थिति अधिकारियों की कार्यगुजारी की कलई खोल रही है।

बेमतलब हुआ प्लांट
दारोगा घाट के समीप लगाया गया नया वॉटर फिल्टर प्लांट बेमतलब साबित हो रहा है। यह फिल्टर प्लांट शोपीस बनकर रह गया है। घाट के समीप दुकान लगाने वालों ने बताया कि फिल्टर प्लांट बंद होने के कारण यह हालात निर्मित हुए हैं। एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि फिल्टर प्लांट को अक्सर बंद करके रखा जाता है जिससे गंदा पानी नर्मदा में मिल रहा है।

READ MORE-प्रेमी से मां तुम मेरे साथ ही रहना फिर…बेटी के सामने ही किया ये काम

 

horrible pics of holy narmada river hindi news
1 करोड़ 67 लाख का फिल्टर प्लंट
दो वर्ष पहले नगर निगम ने नया फिल्टर प्लांट लगाया है। जिसकी कीमत करीब १करोड़ ६५ लाख रुपए हैं। इसके पहले यहां कम क्षमता वाला फिल्टर प्लांट लगा हुआ था। पुराने फिल्टर प्लांट से १.२० लाख लीटर पानी शुद्ध होता था। इसकी क्षमता कम होने के कारण नगर निगम द्वारा नए फिल्टर प्लांट की व्यवस्था की गई। उक्त प्लांट की क्षमता पांच लाख लीटर पानी शुद्ध करने की है। हालांकि नए फिल्टर प्लांट के बाद भी नर्मदा में दूषित पानी मिलना बंद नहीं हो सका।
मर रहे जीव जन्तु
नर्मदा में दूषित पानी मिलने के कारण जीव जन्तुओं पर संकंट मंडरा रहा है। नाविकों ने बताया कि गंदे पानी के कारण जलीय जन्तु मर रहे हैं। नाले का मटमेला पानी आगे न जाए इसके लिए मेड़ बना दी गई है।
READ MORE- होली में बढ़ जाता है इस घातक बीमारी का खतरा, हर साल हजारों लोग होते हैं शिकार


वॉटर फिल्टर प्लांट बंद नहीं होता है। वह निरंतर चलता रहता है। इसके बाद भी यदि नाले का पानी मिल रहा है तो इसे जल्द ही दिखवाया जाएगा। समस्या को दूर कराउंगा।
अजय शर्मा, इंजीनियर,नगर निगम
river pollution, river pollution effects, harmful effects of water pollution in points, horrible pics,holy narmada river hindi news, narmada pollution, water quality of narmada river, ganga pollution, ganges river pollution facts, most polluted river in the world, narmada devotee
IMAGE CREDIT: horrible pics of holy narmada river hindi news
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो